उत्तराखण्डकुमाऊं,

सुप्रीम कोर्ट फैसले से पहले हल्द्वानी में सख्ती: बनभूलपुरा से 21 गिरफ्तार, 121 पर निरोधात्मक कार्रवाई — ड्रोन और CCTV से निगरानी तेज

हल्द्वान न्यूज़- रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने की उम्मीद के बीच हल्द्वानी पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। किसी भी अप्रिय स्थिति को रोकने के लिए प्रशासन ने सोमवार देर रात व्यापक अभियान चलाकर बनभूलपुरा क्षेत्र से 21 लोगों को एहतियातन गिरफ्तार किया है। वहीं 121 लोगों पर उपद्रव की आशंका के तहत बीएनएस की धारा 126/135 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गई है।

 

 

फरवरी 2024 को बनभूलपुरा में सरकारी जमीन पर बने मदरसे को ध्वस्त करने गई टीम पर इलाके में भारी विरोध हुआ था। भीड़ की हिंसा के दौरान थाना को आग के हवाले कर दिया गया था और गोलीबारी में 7 लोगों की मौत हुई थी। उस मामले में दर्जनों लोगों को जेल भेजा गया था और इनमें से कई वर्तमान में जमानत पर बाहर हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ महिला और उसके दो बेटों पर पति को जहर देने का लगा आरोप, तीनों आरोपियों के खिलाफ हुआ केस दर्ज

 

 

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार 21 लोगों में छह ऐसे हैं जो बनभूलपुरा कांड में जेल जा चुके हैं और अब जमानत पर हैं, जिन पर भीड़ जुटाने और दंगा भड़काने की आशंका जताई गई है। उन्हें धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया है, जिसके अंतर्गत पुलिस किसी संज्ञेय अपराध को होने से पहले गिरफ्तारी कर सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  पढे आज का राशिफल, सिंह, कन्या और धनु राशि वालों की आय और सुख सुविधाओं में होगा इजाफा

 

📌 ड्रोन व CCTV से रियल टाइम मॉनिटरिंग

संभावित उपद्रव को ध्यान में रखते हुए पुलिस की ओर से हाईटेक मॉनिटरिंग भी की जा रही है—

🔹 7 ड्रोन कैमरे क्षेत्र में निगरानी रखेंगे
🔹 12 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के जरिये कंट्रोल रूम से पल–पल की स्थिति पर नजर
🔹 संदिग्ध गतिविधि दिखने पर नजदीकी पुलिस टीम तुरंत सक्रिय होगी
🔹 सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी

 

👮‍♂️ पुलिस का बयान

एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टीसी ने कहा —
“बवाल की आशंका में 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें करीब आधा दर्जन वे हैं जो बनभूलपुरा कांड में जमानत पर बाहर हैं। 121 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। पूर्व में दंगे में शामिल, लोगों को भड़काने वाले और आदतन उपद्रवी व्यक्तियों को चिह्नित कर कार्रवाई जारी है। सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जा रही है।”

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- (बड़ी खबर) मई माह में बंद होगा गौला नदी में खनन का कार्य, इस दिन होगा गौला नदी का लक्ष्य पूरा, पढ़े पूरी खबर।

 

👉 फैसले से पहले पूरे इलाके में चौकसी बढ़ा दी गई है और पुलिस–प्रशासन लगातार स्थिति की मॉनिटरिंग कर रहा है।