उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- बंद कमरे में बिस्तर पर पड़ा मिला फास्टफूड संचालक का शव, मृतक का शरीर पड़ा काला, जांच शुरू

हल्द्वानी के देवलचौड़ में संदिग्ध परिस्थतियों में फास्टफूड संचालक का शव कमरे में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर परिजनों से घटना की जानकारी ली। युवक अपनी फुफेरी बहन के घर पर रहता था।

पुलिस के अनुसार शव दो से तीन दिन पुराना लग रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट, अगले 3 घंटे कई जिलों में भारी बारिश की संभावना

 

टीपीनगर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत मां बाराही कॉलोनी निवासी पंकज अग्रवाल (29) पुत्र स्व.राजीव अग्रवाल रामपुर रोड पर ठेला लगाकर चाऊमीन-मोमो बेचता था। पुलिस के मुताबिक बेबी गुप्ता निवासी मां बाराही कॉलोनी देवलचौड़ ने मंगलवार को डायल 112 पर सूचना दी कि उनके घर के ग्राउंड फ्लोर पर बुआ का बेटा रहता है। तीन दिन से पंकज के कमरे का दरवाजा बंद पड़ा था। उसके कमरे में जाकर देखा तो पंकज चारपाई पर मृत पड़ा था। टीपीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। परिजनों के अनुसार रविवार रात को पंकज कमरे में गया था। फिर वह नजर नहीं आया।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ- यहाँ पुलिस ने 9 हजार कीमत के नकली नोट के साथ सरगना ज्वेलर समेत दो लोगों को किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी

 

कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। युवक अविवाहित था और कमरे में अकेला रहता था। चिकित्सकों ने बताया कि लाश दो से तीन दिन पुरानी लग रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  खनस्यूं पुलिस की कार्यवाही, लंबे समय से फरार वारंटी बद्रीदत्त परगाई गिरफ्तार