उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

लोकसभा चुनाव 2024- हरिद्वार और नैनीताल संसदीय सीट पर कांग्रेस का मंथन जारी, हरिद्वार सीट से हरीश और वीरेंद्र रावत में से किसे मिलेगा टिकट?

  • उत्तराखंड में पांच लोकसभा सीटों पर होगा चुनाव।
  • पांच में से दो सीटों पर कांग्रेस ने नहीं किया है प्रत्याशियों का ऐलान।
  • हरिद्वार से प्रत्याशियों पर हो रहा है मंथन।

देहरादून न्यूज़- हरिद्वार और नैनीताल-उधम सिंह नगर संसदीय सीटों पर शुक्रवार को भी कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा नहीं हो सकी। हरिद्वार में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अथवा उनके पुत्र वीरेंद्र रावत में से किसी एक का टिकट तय माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  (जॉब अलर्ट) एसकेएम कान्वेंट स्कूल में शिक्षकों के पद के लिए मांगे आवेदन, जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

नैनीताल-ऊधम सिंह नगर सीट पर पूर्व सांसद महेंद्र पाल टिकट की दौड़ में आगे चल रहे हैं। उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव पहले चरण में यानी 19 अप्रैल को होना है।

प्रदेश की पांच संसदीय सीटों पर नामांकन शुरू हुए तीन दिन बीत चुके हैं। हरिद्वार और नैनीताल-ऊधमसिंहनगर की सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा में पेंच फंसा हुआ है। विशेष रूप से हरिद्वार सीट पर टिकट पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अथवा उनके पुत्र वीरेंद्र रावत में से किसी एक को मिलना लगभग तय माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं- कांग्रेस को लालकुआँ से एक और लगा बड़ा झटका, दो बार चेयरमैन रहे दिग्गज कांग्रेसी ने दिया पार्टी से इस्तीफा

बताया जा रहा है कि पार्टी हाईकमान इस सीट पर हरीश रावत को ही मजबूत प्रत्याशी के रूप में देख रहा है। वहीं हरीश रावत स्वयं अपने पुत्र वीरेंद्र रावत को टिकट दिलाने के लिए जोर लगाए हुए हैं। हरीश रावत समर्थक खेमे की मानें तो हरिद्वार से वीरेंद्र रावत को टिकट देने पर हाईकमान शीघ्र मुहर लगा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ बाजार में गश्त कर रहे स्कूटी सवार होमगार्ड को नशे में धुत कार चालक ने रौंदा, इलाज के दौरान हुई मौत।

बताया जा रहा है कि पार्टी हाईकमान इस सीट पर हरीश रावत को ही मजबूत प्रत्याशी के रूप में देख रहा है। वहीं हरीश रावत स्वयं अपने पुत्र वीरेंद्र रावत को टिकट दिलाने के लिए जोर लगाए हुए हैं। हरीश रावत समर्थक खेमे की मानें तो हरिद्वार से वीरेंद्र रावत को टिकट देने पर हाईकमान शीघ्र मुहर लगा सकता है।