उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्दूचौड़ निवासी युवक की अज्ञात लोगों द्वारा सिर में चोट मारने से हुई दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

लालकुआं न्यूज़- मारपीट में गंभीर रूप से घायल युवक की सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वही परिजनों की ओर से मंडी पुलिस चौकी में अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है। बताया जा रहा है कि गोरापड़ाव के पास अज्ञात लोगों ने युवक के सिर पर गंभीर वार किया था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- इस जिले में 17 दरोगा और 3 एडिशनल सब इंस्पेक्टरों के हुये ट्रांसफर, देखे लिस्ट।

 

नारायणपुरम हल्दूचौड़ निवासी संजय पांडे उम्र 28 वर्ष मोटाहल्दू में एक कंपनी में काम करता था। परिजनों के अनुसार 7 मई को वह ड्यूटी के बाद घर नहीं आया। पता चला कि वह अपने दोस्त के साथ गोरापड़ाव गया था। वहां अज्ञात लोगों ने संजय पांडे के सिर पर हथियार से हमला कर दिया। मारपीट में उसके दोस्त को गंभीर चोटें आई। इस दौरान दोस्त वहां से भाग गया। जब लोगों को संजय सड़क पर गिरा दिखाई दिया तो 108 एंबुलेंस की मदद से उसे सुशीला तिवारी अस्पताल अज्ञात में भेजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी (ब्रेकिंग न्यूज़) अंकित हत्याकांड की मुख्य आरोपी माही को उसके प्रेमी के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार, अब नौकर-नौकरानी के पीछे लगी पुलिस

 

दूसरे दिन उसके दोस्त ने संजय के परिजनों को पूरी घटना बताई। सात मई से संजय का एसटीएच में इलाज चल रहा था। सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों की ओर से अज्ञात हमलावर के खिलाफ मंडी पुलिस को तहरीर सौंपी गई है। संजय पांडे के घर में मां, और दो साल की बच्ची है। उसकी मृत्यु के बाद आज उसकी पत्नी भी लंबे समय बाद उसके घर में पहुंची है।

यह भी पढ़ें 👉  SSP नैनीताल के निर्देश पर नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 10 पेटी अवैध शराब के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार