उत्तराखण्डकुमाऊं,

लालकुआं में आयोजित श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव में उमड़े हजारों श्रद्धालु

लालकुआं न्यूज़– श्याम परिवार द्वारा आयोजित भव्य श्याम संकीर्तन महोत्सव में कानपुर से आई भजन प्रवाहिका लकी बाजपेई, समस्तीपुर बिहार की रेशमी शर्मा और पीलीभीत के सुलभ आनंद ने पूरी रात क्षेत्र के हजारों लोगों को अपने आकर्षित करने वाले भजनों से मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान पूरी रात श्याममय रही।

 

राजकीय इंटर कॉलेज प्रांगण में आयोजित श्याम संकीर्तन महोत्सव का दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारंभ अष्टादश भुजा महालक्ष्मी मंदिर के व्यवस्थापक और महामंडलेश्वर स्वामी सोमेश्वर यति महाराज ने किया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।

 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- हरिद्वार में हुई डकैती कांड का पुलिस ने किया खुलासा, डीजीपी ने कहा- मुठभेड़ में एक बदमाश हुआ ढेर, दो गिरफ्तार

शाम 10 बजे से पूरी रात चले खाटूश्याम महोत्सव में आए विभिन्न कलाकारों ने अपने भजनों में खाटू ना जाऊं तो जी घबराता है, खाटू जी में एक मकान अपना होना चाहिए, “ना मैं मांगू खेल खिलौना ना मैं लाल फरारी’ ‘बाबा हमें तेरी आदत हो गयी है’ शुकर सांवरे तेरा शुकर सांवरे, मैं हूं तेरा नौकर बाबा हाजरी रोज लगाता हूं, मैंने सुना है तू यार गरीबों का, खाटू का सरदार है बड़ा असरदार है, खाटू वाले का दरबार बड़ा भावे, कलयुग में तो चलती इनकी सरकार है एक बाबा श्याम है दूजे हनुमान है, और तेरी शरण में आया मैं बाबा मेरी लाज रखना जैसे दर्जनों भजनों से क्षेत्रवासियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कलाकारों ने हम हारे हारे हारे तुम हारे के सहारे, एक आस तुम्हारी है विश्वास तुम्हारा है, श्याम तेरी चौखट पर आया हूं मैं हार के, रखोगे लाज मेरी रखोगे लाज, कुछ तो है सरकार तेरी सरकारी में सहित कई भजनों को गाकर श्रद्धालुओं को ओत प्रोत कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून – (बड़ी खबर) सीएम के निर्देश पर सचिवालय में अपर मुख्य सचिव ने मारा छापा, कार्मिकों को 15 फरवरी तक दिया अल्टीमेटम

 

रविवार की प्रातः महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।

 

इस अवसर पर वरिष्ठ युवा भाजपा नेता दीपेंद्र कोश्यारी, वरिष्ठ कांग्रेसी हेमवती नंदन दुर्गापाल, श्री श्याम परिवार के सोनू गोयल, राहुल मित्तल, राजेश अग्रवाल, मुकेश सैनी, मोनू गोयल, गौरव गोयल, सुमित अग्रवाल, गौरव गर्ग, अमित बंसल, सचिन अग्रवाल, राजकुमार गोयल, अमित अग्रवाल, विवेक मित्तल, चिंटू सपरा, अरविंद अग्रवाल, मोहन पाल, आनंद अग्रवाल, नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष लालचंद सिंह, पवन चौहान, रामबाबू मिश्रा, कैलाश चंद्र पंत, बॉबी संभल, संजय अरोड़ा, हेमंत पांडे, योगेश उपाध्याय, दीपक बत्रा, रविशंकर तिवारी, प्रेमनाथ पंडित, जगदीश प्रसाद अग्रवाल, हनुमान प्रसाद गर्ग सहित भारी संख्या में मातृशक्ति एवं अन्य श्रद्धालु मौजूद थे। संपूर्ण हवन यज्ञ व अनुष्ठान पंडित राजीव गौड़ द्वारा कराए गये।

यह भी पढ़ें 👉  नगीना कॉलोनी के निवासियों के पुनर्वास की मांग को लेकर उत्तराखंड बेरोजगार संगठन के तत्वावधान पीड़ित परिवारों ने तहसील में दिया धरना, भेजा ज्ञापन