गैस वितरण व्यवस्था अविलंब सुचारु करने को केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने संबंधित अधिकारी को दिए निर्देश
लालकुआं न्यूज़- लालकुआं व बिन्दखत्ता क्षेत्र में विगत 3 महीने से गैस एजेंसी की अस्थिरता के चलते क्षेत्रवासियों को हो रही समस्याओं को देखते हुए भाजपा पदाधिकारियो ने केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट से मुलाकात कर गैस वितरण व्यवस्था अत्यधिक परेशानी होने के कारण एक ज्ञापन सौंपा। जिस पर कार्रवाई करते हुए तत्काल केंद्रीय मंत्री ने देहरादून इंडेन के एरिया मैनेजर से दूरभाष पर वार्ता करते हुए अभिलंब व्यवस्था सुचारु करने के निर्देश दिए।
लालकुआं, बिन्दुखत्ता और हल्दूचौड़ क्षेत्र में पिछले 3 महीने से गैस की वितरण व्यवस्था की अस्थिरता की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है लिहाजा मंडल अध्यक्ष भाजपा धन सिंह बिष्ट, वरिष्ठ भाजपा नेता सरदार गुरदीप सिंह और सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती ने केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट से मुलाकात कर गैस वितरण व्यवस्था को लेकर हो रही दिक्कतों को दूर करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन दिया। जिसका संज्ञान लेते हुए तत्काल केंद्रीय मंत्री भट्ट ने देहरादून स्थित इंडेन गैस के एरिया मैनेजर से दूरभाष पर वार्ता करते हुए तत्काल इंडियन गैस की वितरण व्यवस्था और एजेंसी संबंधित परेशानियां का हल निकालते हुए वितरण व्यवस्था को सुचारु करने के निर्देश दिए हैं।
वही श्री भट्ट ने कहा है कि जल्द इस समस्या के समाधान के निर्देश दिए गए हैं शीघ्र ही इंडेन गैस की वितरण व्यवस्था और एजेंसी संबंधित समस्याओं का निदान हो जाएगा।