उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ एक के बाद एक कई वाहनों में हुई भीषण टक्‍कर, इस भीषण हादसे में एक बच्चे समेत तीन की मौत, छह घायल

  • कुआंवाला में सड़क दुर्घटना में तीन वाहन क्षतिग्रस्त, तीन लोगों की मौत।

देहरादून जिले में डोईवाला- कुआंवाला के दडेश्वर मंदिर के समीप तीन वाहनों के आपस में टकराए जाने से तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि छह लोग घायल हो गए। जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से देहरादून के दून अस्पताल भेजा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  भव्य शोभायात्रा के साथ कदली वृक्ष लाकर बिंदुखत्ता में शुरू हुवा मां नंदा सुनंदा महोत्सव

हर्रावाला पुलिस चौकी प्रभारी रमन बिष्ट ने बताया कि घटना बुधवार सुबह करीब छह बजे की है। जहां पर एक वाहन अपनी लाइन से हटकर दूसरी लाइन में अचानक आ गया। जिससे अन्य दो वाहन उस वाहन से टकरा गए।

यह भी पढ़ें 👉  निकाय चुनाव- 100 नगर निकायों में प्रचार का शोर थमा, चुनावी सभाओं पर लगा प्रतिबंध, अब घर-घर पहुंचेंगे नेता जी

उन्होंने बताया कि एक वाहन इको जिसमें कुल सात लोग सवार थे। जिनमें दो बच्चे तीन पुरुष दो महिलाएं थीं। उनमें एक महिला, एक पुरुष व एक बच्चे की मौत हो गई है। शेष वाहन में एक-एक सवार घायल हैं। उन्होंने बताया कि जिनकी मृत्यु हुई है उनको ले जा रहा वाहन देहरादून से रुद्रप्रयाग के लिए जा रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ युवक ने उधार में दिए 200 रुपये मांगे तो पहले दी गालियां, और फ‍िर दांतों से काट दी उसकी अंगुली