उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

उत्तराखंड- निकाय चुनाव को लेकर आया बड़ा अपडेट, 10 नवंबर तक जारी होगी अधिसूचना

उत्तराखंड में 10 नवंबर को निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी हो जाएगी। इसके बाद दिसंबर माह तक 105 में से 102 निकायों में चुनाव करा लिए जाएंगे। नगर निकाय चुनाव से पहले प्रवर समिति के पास ओबीसी आरक्षण का मामला जाने के बाद लगाए जा रहे कयासों पर शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विराम लगा दिया है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि आगामी निकाय चुनाव वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार ही होंगे। इसके बाद विभागीय अधिकारी तैयारियों में जुट गए हैं। इससे पहले सरकार ने हाईकोर्ट में अक्तूबर में निकाय चुनाव की समय सारिणी दाखिल की थी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी -(बड़ी खबर) यहाँ गेट बंद बाउंड्री परिसर में अवैध सिलेंडरों का जखीरा बरामद, हुआ मुकदमा दर्ज

इसी हिसाब से तैयारियां भी चल रही थीं, लेकिन विधानसभा में पेश ओबीसी आरक्षण संशोधन विधेयक को प्रवर समिति को भेज दिया गया था। इससे निकाय चुनाव की तारीख पर संशय पैदा हो गया था।

यह भी पढ़ें 👉  Job- सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर, नैनीताल बैंक में निकली इन पदों में भर्ती, ऐसे करे आवेदन

शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने बताया कि प्रवर समिति ओबीसी आरक्षण के मानकों पर व्यापक चर्चा कर रही है। ऐसे में इसमें अभी लंबा समय लग सकता है। इसलिए विधानसभा अध्यक्ष से प्रवर समिति का कार्यकाल बढ़ाने की सिफारिश की गई है।

उकांग्रेस विधायक हरीश धामी ने बैठक के बारे में बताते हुए कहा कि ओबीसी आरक्षण को लेकर व्यापक चर्चा हुई और निर्णय लिया गया कि ओबीसी की पात्रता पर ठीक से परीक्षण के बाद ही कोई निर्णय लिया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड -(दुखद) यहाँ मां-बेटी की नदी में डूबने से हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम,

प्रवर समिति का कार्यकाल आठ अक्तूबर को समाप्त हो रहा है। बैठक में शहरी विकास मंत्री के अलावा विधायक मुन्ना सिंह चौहान, विनोद चमोली, खजानदास, ममता राकेश, और मोहम्म्द शहजाद शामिल रहे।