उत्तराखण्डकुमाऊं,

उत्तराखंड- यहाँ खून से लथपथ मिला बुजुर्ग का शव, धारदार हथियार से हत्या की आशंका

रामनगर के ग्राम पुछड़ी में बृहस्पतिवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक बुजुर्ग का खून से लथपथ शव उसकी झोपड़ी में खाट पर पड़ा मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का मानना है कि बुजुर्ग की हत्या किसी धारदार हथियार से सिर पर वार कर की गई है। फिलहाल हत्या किसने और क्यों की — यह स्पष्ट नहीं हो सका है।

 

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम रोशनपुर थाना भगतपुर, मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) निवासी 65 वर्षीय सलीम अली पुत्र शेर अली करीब तीन वर्ष पूर्व मुरादाबाद से अपनी जमीन बेचकर परिवार के साथ रामनगर के पुछड़ी आ गया था। यहां वह पल्लेदारी का काम करता था और झोपड़ी में अकेला रहता था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- प्रदेश के पीआरडी कर्मियों को मिलेंगी सारी सरकारी छु़ट्टियां, संशोधित एक्ट में है ये व्यवस्था

 

 

गुरुवार सुबह स्थानीय लोगों ने देखा कि सलीम की झोपड़ी का दरवाजा खुला हुआ है। अंदर जाकर निरीक्षण करने पर खाट पर खून से लथपथ सलीम का शव पड़ा मिला। इसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

 

 

झोपड़ी में कई जगह खून के धब्बे
घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे कोतवाल सुशील कुमार ने बताया कि बुजुर्ग के सिर पर धारदार वस्तु से प्रहार किया गया है। झोपड़ी के अंदर कई स्थानों पर खून के निशान मिले हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा फॉरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल से सैंपल एकत्र किए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के बनभूलपुरा के मास्टमाइंड अब्दुल मलिक पर लगी यूएपीए, इस धारा में मिल सकती है उम्रकैद की सजा, जानें क्या है यूएपीए

 

 

रात में की गई हत्या की आशंका
पुलिस के अनुसार हत्या देर रात के दौरान हुई है। झोपड़ी के आसपास कई अन्य झोपड़ियां होने के बावजूद किसी को घटना का पता नहीं चला। पुलिस पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है और हर एंगल को ध्यान में रखते हुए जांच आगे बढ़ा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  फुटपाथ पर बिक रहे पहाड़ी काफल के आगे फलों का राजा 'आम', काफल बिक रहा 350-400 रुपये किलो तक

 

 

परिवार से अलग रह रहा था सलीम
कोतवाल ने बताया कि रामनगर आने के बाद सलीम की पत्नी कुछ समय बाद बिहार चली गई थी, जबकि बेटा रिजाय फौजी कॉलोनी में रहता है। सलीम अकेले ही झोपड़ी में रहता था।

 

 

कहा क्या अधिकारियों ने

“हत्या के मामले की गहन जांच की जा रही है। घटनास्थल से लिए गए नमूनों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। जांच के बाद जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।” — सुमित पांडेय, सीओ रामनगर