उत्तराखंड- यहाँ सरकारी भूमि की फर्जी बिक्री का खुलासा, असगर अली पर मुकदमे की मांग

ऊधमसिंह नगर- हरिपुरा जलाशय के समीप ठण्डा नाला, गूलरभोज क्षेत्र में रविवार 08 दिसंबर 2025 को सिंचाई विभाग की नियंत्रणीय वन भूमि पर अतिक्रमण चिन्हीकरण की बड़ी कार्रवाई की गई। यह अभियान प्रशासन व पुलिस टीम की संयुक्त मौजूदगी में सम्पन्न हुआ। कार्रवाई के दौरान कई अतिक्रमणकारियों ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि जिस भूमि पर वे बसे हैं, उसे उन्हें एक व्यक्ति द्वारा फर्जी तरीके से बेचा गया था।
अतिक्रमणकारियों ने आरोप लगाया कि श्री असगर अली पुत्र श्री लाहोरी शाह द्वारा सरकारी भूमि को अपनी बताकर फर्जी दस्तावेज तैयार किए गए और उन्हीं फर्जी स्टाम्पों के आधार पर भूमि को बेचा गया। शिकायतकर्ताओं ने इसके दस्तावेजी प्रमाण के रूप में स्टाम्प की प्रति भी प्रशासन को सौंपी है।
शिकायत के अनुसार, असगर अली ने सरकारी भूमि को निजी बताकर न केवल धोखाधड़ी की, बल्कि राजकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का गंभीर अपराध भी किया है। इस प्रकरण के सामने आने के बाद विभागीय स्तर पर चिंता बढ़ गई है।
प्रशासन से मांग की गई है कि असगर अली के खिलाफ फर्जी दस्तावेज तैयार करने, धोखाधड़ी, राजकीय भूमि की खरीद-फरोख्त में कूटरचना, एवं सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुँचाने जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की धोखाधड़ी पर रोक लग सके।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते ऐसी जांचें न हों तो सरकारी भूमि की बड़े स्तर पर अवैध खरीद-फरोख्त जारी रह सकती है।
उधर, प्रशासन ने मामले की पूरी जांच कर उचित विधिक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।








