उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ युवक ने गंगा में लगाई छलांग, दो दिन पहले युवक की भाभी ने गंगा में लगाई थी छलांग, दोनों की तलाश में जुटी पुलिस

  • दो दिन पहले युवक की भाभी कूदी थी गंगा में
  • दोनों की पुलिस कर रही है गंगा में तलाश

ऋषिकेश न्यूज़-  एक युवक ने 72 सीढ़ी घाट के पास से गंगा में छलांग लगा दी। युवक का अभी तक पता नहीं चल पाया है। दो दिन पहले युवक की भाभी ने भी इसी घाट के पास से गंगा में छलांग लगाई थी।

 

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार एआरटीओ पर लटकी निलंबन की तलवार, उप निरीक्षक मुकेश वर्मा की पिटाई का है मामला

पुलिस गंगा में दोनों की तलाश कर रही है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि युवक और उसकी भाभी ने गंगा में छलांग क्यों लगाई। इसका अभी पता नहीं चला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

लोगों ने पुलिस को दी घटना की सूचना

ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरएस खोलिया ने बताया कि गुरुवार शाम करीब चार बजे एक युवक 72 सीढ़ी घाट के पास पहुंचा और टहलने लगा। उसके कुछ देर बाद उसने गंगा में छलांग लगा दी। वहां पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को घाट पर युवक की जैकेट, जूते, टोपी और मोबाइल फोन मिला। जिससे युवक की पहचान राजन निवासी आमबाग, ऋषिकेश के रूप में हुई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के लिए आफत बनी बारिश, हर स्थिति पर सीएम धामी की नजर, सरकारी तंत्र अलर्ट मोड पर

 

प्रभारी निरीक्षक आरएस खोलिया ने बताया कि 18 फरवरी को एक महिला ने भी 72 सीढ़ी घाट के पास से गंगा में छलांग लगा दी थी। उस समय महिला की पहचान नहीं हो पाई थी। बाद में महिला की पहचान 36 वर्षीय सोनी निवासी आमबाग के रूप में हुई थी। उन्होंने बताया कि गंगा में कूदने वाले देवर और भाभी हैं। दोनों की गंगा में तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहां कलयुगी गुरु ने नाबालिक छात्रा के घर में घुसकर किया गन्दा काम, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।