उत्तराखंड- यहाँ पति ने पत्नी की हत्या कर शव छोड़ ड्यूटी पर गया, बोला- “मर गई है तो लाश कबाड़ में फेंक दो”

रुद्रपुर न्यूज़– भूरारानी कॉलोनी में बुधवार को दिनदहाड़े हुई महिला की हत्या से पूरा क्षेत्र सन्न है। आरोप है कि पति ने पत्नी की हत्या कर शव को फर्श पर छोड़ दिया और खुद कंपनी में ड्यूटी करने चला गया। जब मृतका का मुंहबोला भाई घर पहुंचा, तो अंदर का दृश्य देख उसके होश उड़ गए।
मामला रुद्रपुर के भूरारानी क्षेत्र का है। मृतका मधु की हत्या का आरोप उसके पति अनिल पर है। मृतका के भाई जैसे अंकित दिवाकर ने बताया कि जब उसने मधु को अचेत हालत में देखा, तो तुरंत पुलिस और अनिल दोनों को फोन किया। फोन पर अनिल ने चौंकाने वाला जवाब दिया — “मर गई है तो लाश को कबाड़ में फेंक दो।”
अंकित के मुताबिक, मधु संस्कारी और मेहनती महिला थी। उसका एक भाई पुलिस विभाग में तैनात है। जबकि अनिल लंबे समय तक बेरोजगार रहा और पिछले दो महीने से ही किसी कंपनी में नौकरी शुरू की थी। परिवार का खर्चा मधु खुद नौकरी करके चला रही थी। छह महीने से दंपती के बीच झगड़े बढ़ गए थे, जिसकी वजह थी अनिल का किसी दूसरी महिला से फोन पर बात करना।
बुधवार सुबह भी दोनों में झगड़ा हुआ था। झगड़े के बाद मधु घर में अकेली रह गई। जब अंकित दोपहर करीब 10 बजे पहुंचा, तो मधु की सांसें थम चुकी थीं। उसने शव को उठाकर बेड पर रखा और अनिल को बुलाया, लेकिन अनिल ने वही अमानवीय जवाब दिया। कुछ देर बाद आरोपी कंपनी से घर लौटा, जहां पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।
पुलिस जांच में पता चला है कि कमरे में टूटी चूड़ियां और बिखरे सामान से साफ है कि मधु ने आखिरी वक्त में अपनी जान बचाने की कोशिश की थी। मौके से मिले सबूतों से आशंका है कि मधु की गला घोंटकर या तकिया से मुंह दबाकर हत्या की गई है।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पति की भूमिका संदिग्ध पाई गई है। आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।







