उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ लोन दिलाने के नाम पर साइबर ठगों ने महिला से हड़पे 1.91 लाख, सदमे में आकर महिला ने दे दी जान

यहाँ साइबर ठगी के सदमे में आई महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। महिला के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ साइबर ठगी और आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में केस दर्ज कर लिया है और साथ ही जिस नंबर पर गूगल-पे से रकम डाली गई थी, उस नंबर की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  यहाँ जानवरों की चर्बी से बनाया घी, 205 कनस्तर के साथ चार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित आदर्श शिवाजी नगर निवासी सूरज भट्ट ने पुलिस को बताया, मां गंगा देवी के मोबाइल फोन पर दो मार्च को एक कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने खुद को फाइनेंस कर्मचारी बताया था। साथ ही जाल में फंसाकर मां को लोन करवाने की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा में हादसे के बाद ओवरलोडिंग मामले में अब एक्शन में सरकार, क्षमता से ज्यादा सवारी या माल ढुलाई की तो अब खैर नहीं

उसके झांसे में आकर मां लोन करवाने को राजी हो गई। इस दौरान फोन करने वाले ने गूगल-पे से 1,91,550 रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। परिवार को इसकी जानकारी नहीं थी। बाद में मां का फोन चेक करने पर परिवार को ठगी का पता लगा।

आरोप है कि साइबर ठगी से आहत होकर गंगा देवी ने चार मार्च को जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। परिजनों ने अंतिम संस्कार करने के बाद बृहस्पतिवार को मामले की जानकारी पुलिस को दी। कोतवाल आरके सकलानी ने बताया, तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। साथ ही गूगल-पे नंबर पर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- यहाँ फर्जी वेबसाइट बनाकर ग्राहकों से कमरे बुकिंग के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्त व एक वारंटी को तल्लीताल पुलिस ने किया गिरफ्तार