उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहां जलती चिता से हड्डियां चुरा ले गया चोर, वजह पता चली तो सभी के उड़ गए होश

हरिद्वार न्यूज़- धार्मिक नगरी हरिद्वार से एक हैरान कर देने वाला मामला उजागर हुई है। पिरान कलियर थाना क्षेत्र के मेहवड़ कलां गांव के श्मशान घाट से एक युवक ने मृतक की अस्थियां चुरा लीं।

घटना तब घटी जब परिजन अंतिम संस्कार के बाद वहां से जा चुके थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, चिता की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति वहां पहुंचा और तंत्र-मंत्र करने लगा। चंद गांव वालों को इस पर संदेह हुआ और उन्होंने मृतक के परिवार वालों को खबर की।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहां अवैध तरीके से चलाई जा रहे अवैध मदरसा को प्रशासन ने किया सील

परिजन तुरंत श्मशान घाट पहुंचे तो आरोपी ने अपना झोला उठाया और भागने का प्रयास किया। मगर आसपास के लोगों ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया। जब झोले की तलाशी ली गई तो अंदर से मृतक की अस्थियां, तंत्र-मंत्र की सामग्री बरामद हुई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड निकाय चुनाव- भाजपा ने प्रत्याशियों के नामों की जारी की पहली सूची, देखें किसे कहां से मिला मौका

मृत के घरवालों ने फौरन पुलिस को सूचना दी। इसके बाद आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह तंत्र-मंत्र में विश्वास रखता है और किसी खास मकसद के लिए अस्थियों का उपयोग करना चाहता था। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध चोरी और तंत्र विद्या से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। घटना सामने आने के बाद से वहां डर का माहौल है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ आधी रात नशे में धुत युवतियों ने काटा हंगामा, ई-रिक्शा का शीशा तोड़ा, किया बवाल, देखे वीडियो।