उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

उत्तराखंड- बारिश के साथ ठंड बढ़ने की चेतावनी, सीएम धामी ने सभी जिलाधिकारियों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश

  • मुख्यमंत्री ने रैन बसेरों में पर्याप्त सुविधाओं के निर्देश दिए
  • कंबल वितरण और अलाव जलाने के लिए भी दिए निर्देश
  • मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को दिए निर्देश

देहरादून न्यूज़- प्रदेश में मौसम विभाग की ओर से बारिश के साथ ही ठंड बढ़ने की चेतावनी दिए जाने को देखते हुए, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिलाधिकारियों को रैनबसेरों में पर्याप्त सुविधा जुटाने के साथ ही जरूरतमंद लोगों को रजाई, कंबल वितरित करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: (बड़ी खबर)- यहाँ युवक की धारदार हथियार से हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हत्यारोपी निकला मृतक युवक का नजदीकी रिश्तेदार

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को सभी जिलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि तहसील स्तर पर ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त इंतजाम कर लिए जाएं। जरूरत के अनुसार रैन बसेरे शुरू करने के साथ ही रैनबसेरा में आवासहीन लोगों ओर परिवारों को शिफ्ट किया जाए, खासकर बच्चों, महिलाओं और बीमार लोगों को तत्काल रैनबसेरा की सुविधा दी जाए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- आयोग ने अक्तूबर माह में होने वाली अपर निजी सचिव की परीक्षा टाली

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कंबल, रजाई भी वितरित किए जाएं, इसके अलावा प्रमुख स्थानों पर अलाव का भी इंतजाम किया जांए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिक उंचाई वाले स्थानों पर बर्फवारी से निचले स्थानों पर भी ठंड बढ़ने के चलते जिला प्रशासन अपने स्तर से सावधानी बरतते हुए, जरूरतमंद लोगों को हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराएं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ अपने बेटे से मिलने जा रही मामी पर भांजे ने किया जानलेवा हमला, बचाने आए तीन बेटे हुए जख्मी, पढ़ें पूरा मामला