उत्तराखण्डउधम सिंह नगरकुमाऊं,

उत्तराखंड- यहाँ पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या के बाद फरार हुआ पति, तलाश में जुटी पुल‍िस

काशीपुर न्यूज़- उधमसिंहनगर ज़िले के काशीपुर में विवाद के चलते एक पति ने अपनी पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद से वह फरार हो गया। वहीं, उनके बेटे ने पुलिस को हत्या की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की।

 

 

बुधवार देर शाम कटोराताल चौकी से लगभग दो सौ मीटर दूर एक घर में झगड़े के चलते आरोपित पति भगवान दास 47 वर्ष ने अपनी पत्नी सुनीता 32 वर्ष की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। दंपत्ति के 18 वर्षीय बेटे सनी ने भागकर कटोतराताल चौकी में पुलिस को इसकी सूचना दी तो पुलिस भी दौड़ कर मौके पर पहुंची। हालांक‍ि, तब तक आरोपित पति मौके से फरार हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने नाग पंचमी के पावन पर्व पर टपकेश्वर मंदिर पहुंचकर की पूजा अर्चना, प्रदेश वासियों की सुख समृद्धि की कामना।

 

 

पुलिस ने महिला का गंभीर घायल अवस्था में अस्पताल भेजा, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया। वहीं, कटोराताल चौकी इंचार्ज विपुल जोशी टीम के साथ आरोपित पति की तलाश में जुटे रहे।

यह भी पढ़ें 👉  एक प्रदेश एक रॉयल्टी की मांग को लेकर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री से मिले गौला संघर्ष समिति के लोग, धरना 16 वे दिन जारी, शीशमहल गेट में वाहन जाने पर गेट पर ही धरना देने का किया ऐलान ।

 

 

सूचना पर सीओ दीपक सिंह की मौके पर पहुंचे और मृतक के बेटे सनी से जानकारी जुटा रहे हैं। सीओ दीपक सिंह ने बताया कि आरोपित की तलाश में टीम जुटी है। बेटे ने ही चौकी पहुंचकर पुलिस को घटना की सूचना दी थी। शव मोर्चरी में रखवा दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ गुलदार को मारने के आदेश जारी, आंगन में खेल रही 9 साल की मबच्ची को बनाया था अपना निवाला