उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ पुलिस की लापरवाही, सीएम के निर्देश पर दो महीने बाद दर्ज हुआ मुकदमा

  • ऋषिकेश में पुलिस की लापरवाही आई सामने
  • चोरी के मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया था
  • सीएम के निर्देश के बाद पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

ऋषिकेश न्यूज़- क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के आवास के सामने एक घर में चोरी के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस की ओर से दो महीने से कार्रवाई न होने पर पीड़ित की शिकायत पर मुख्यमंत्री के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई की है। पीड़ित सुधांशु थपलियाल ने कहा कि गंगा विहार कॉलोनी हरिद्वार रोड स्थित निवास पर बीते अगस्त महीने में चोरी की घटना हुई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-(गजब) यहां आवासीय नक्शा पास करवा कर, करवाया व्यवसायिक निर्माण, हुई अब ये कार्यवाही

 

उन्होंने कहा कि वह बीती 29 जुलाई को अपने गांव गया था। 10 अगस्त को घर पहुंचा तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। इसकी सूचना 112 के माध्यम से पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने छत से कूदकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस

 

 

बताया कि कई बार पुलिस से शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं की। जबकि उनके पास सीसीटीवी फुटेज के रूप में साक्ष्य है। पीड़ित की ओर से सीएम से इस संबंध में शिकायत की गई थी, जिसके बाद सीएम ने पुलिस को कार्रवाई को निर्देशित किया है। एसपी ग्रामीण लोकजीत सिंह ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच कराई जा रही है। दोषी की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।