उत्तराखण्डदेश

शादियों का सीजन शुरू, सब्जियों ने बढ़ाई रसोई की गर्मी — दो दिन में टमाटर 20 और आलू 5 रुपये किलो महंगे

देहरादून न्यूज़– शादी-विवाह के सीजन की शुरुआत के साथ ही बाजार में सब्जियों के दामों में तेजी आ गई है। राजधानी दून में सहालग शुरू होते ही सब्जियों की मांग बढ़ने से रसोई का बजट आम जनता की जेब पर भारी पड़ने लगा है।

 

 

पिछले दो दिनों में ही टमाटर के दामों में 20 रुपये किलो तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जो टमाटर दो दिन पहले 30 रुपये किलो बिक रहा था, वह अब 50 रुपये किलो तक पहुंच गया है। वहीं, आलू के दाम भी 20 रुपये से बढ़कर 25 रुपये किलो हो गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ पूर्व सैन्यकर्मी ने अपने छोटे भाई की पत्नी को कुल्हाड़ी से वार कर उतारा मौत के घाट, चहेरे और सिर पर किये कई वार

 

 

सब्जी व्यापारी तसलीम अहमद के अनुसार, “शादी-ब्याह का सीजन शुरू होते ही टमाटर की मांग बढ़ गई है, जिससे दामों में उछाल आया है। इसके अलावा आलू की नई फसल बाजार में देर से आने के कारण इसकी कीमत में भी इजाफा हुआ है।”

यह भी पढ़ें 👉  वर्षा व बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी, डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने समस्त अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए

 

 

वर्तमान में बाजार में भिंडी 60 रुपये किलो, करेला 60 रुपये किलो और मटर 120 रुपये किलो तक बिक रही है। इन बढ़ते दामों ने घरों के रसोई बजट को बिगाड़ दिया है। महिलाओं का कहना है कि रोजमर्रा की सब्जियों के दाम बढ़ने से महीने की आर्थिक योजना गड़बड़ा गई है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में तीन घंटे तांडव, तोड़फोड़...पथराव और लाठीचार्ज, मासूम से दरिंदगी पर फूटा गुस्सा, बवाल की पूरी कहानी

 

 

👉 कुल मिलाकर, सहालग सीजन ने जहां बाजारों में रौनक बढ़ाई है, वहीं रसोई की गर्मी ने आम उपभोक्ताओं की जेब ढीली कर दी है।