उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,जॉब अलर्ट,

उत्तराखंड- शिक्षा विभाग में पड़े 1400 खाली पदों पर होगी सीधी भर्ती विभाग ने करी पूरी तैयारी, पढ़ें पूरी खबर

देहरादून न्यूज़– लंबे समय से शिक्षा विभाग में चल रही प्रवक्ताओं के 1400 खाली पदों पर होगी सीधी भर्ती। इसके लिए विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है जल्द ही शिक्षा विभाग इस प्रस्ताव को राज्य लोक सेवा आयोग को भेजेगा। इसके अलावा विभाग की ओर से सहायक अध्यापक एलटी के खाली पदों पर भी भर्ती के लिए सभी जिलों से जानकारी मांगी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ- (बड़ी खबर) कॉंग्रेस को लालकुआँ से लगा बड़ा झटका, इस दिग्गज कांग्रेसी ने पद एवं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा

शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी के अनुसार इन दिनों सहायक अध्यापक के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है शिक्षकों की सेवानिवृत्ति एवं अन्य वजह से जो पद खाली हो गए हैं। उन पदों पर भी विभाग भर्ती का प्रस्ताव भेजेगा। जबकि अप्रैल से नया शैक्षिक सत्र 2023-24 शुरू हो गया है। लेकिन प्रदेश के कई स्कूलों में शिक्षकों की कमी स्पष्ट नजर आ रही है। ऐसी स्थिति खासकर पर्वतीय जिलों के स्कूलों में बनी हुई है। जहां शिक्षकों की संख्या बहुत कम है। इन जिलों में शिक्षकों के 25 से 30 प्रतिशत पद रिक्त पड़े हुए हैं।

  • हाईकोर्ट के आदेश पर नहीं किया गया अमल
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ अपने बेटे से मिलने जा रही मामी पर भांजे ने किया जानलेवा हमला, बचाने आए तीन बेटे हुए जख्मी, पढ़ें पूरा मामला

हाईकोर्ट ने शिक्षा विभाग को पर्वती जिलों के 19 स्कूलों से जिनमें शिक्षकों के 70% से अधिक पद खाली हैं उनमें शिक्षकों को कार्यरत ना करने का आदेश दिया था लेकिन विभाग ने इस आदेश पर भी अमल ना करते हुए पर्वतीय जिलों से शिक्षक मैदान में उतार दिए