उत्तराखण्डराजनीति

एलबीएस छात्रसंघ चुनाव,11 में से केवल 5 पदों पर होगा चुनाव

एलबीएस छात्रसंघ चुनाव, 5 पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित, 5 पदों पर होगा चुनाव, कला संकाय प्रतिनिधि पद पर किसने नहीं किया था नामांकन

लालकुआं

लालबहादुर शास्त्री महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव के लिए 10 पदों पर 13 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया जिसमें सभी के नामांकन वैध घोषित किये, कोई अन्य नामांकन ना होने की वजह से उपाध्यक्ष भगत सिंह धारियाल, छात्रा उपाध्यक्ष पल्लवी बोरा, सांस्कृतिक सचिव पद पर मयंक सिंह चिलवाल के साथ विज्ञान संकाय के लिए प्रीति कुमारी व वाणिज्य संकाय के लिए विकास कश्यप निर्विरोध निर्वाचित हुए।
आज शनिवार 24 दिसंबर को छात्र संघ के कुल 11 पदों में से केवल 5 पदों पर मतदान होगा, 5 पदों में प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं वह एक पद पर किसी ने भी नामांकन नहीं किया, एलबीएस हल्दूचौड़ में अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के विजय सामंत, एबीबीपी के अनिल बेलवाल, सचिव पद पर महेश सिंह व पवन चिलवाल, उप सचिव पद पर देवेंद्र सिंह नैनवाल व पवन पांडे, कोषाध्यक्ष पद पर कन्हैया भट्ट, कुमारी सविता, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर अंशु दीक्षित व भास्कर बमेठा के बीच सीधी टक्कर है, उक्त पदों पर निर्वाचन के लिए 24 दिसंबर को मतदान किया जाएगा, इधर लालकुआं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा ने प्रत्याशियों की बैठक लेकर उन्हें सचेत किया कि अगर किसी भी प्रत्याशी ने कानून व्यवस्था को भंग करने का प्रयास किया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जबकि मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ पूनम म्यान ने सभी प्रत्याशियों को लिंगदोह कमेटी की गाइड लाइन के बारे में अवगत कराया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- मेडिकल कॉलेज में रैगिंग करने पर 5 छात्रों पर एक्शन, हॉस्टल से निष्कासित कर लगाया जुर्माना, जाने पूरा मामला