एलबीएस छात्रसंघ चुनाव अपडेट- 11:00 बजे तक 15.50 प्रतिशत हुआ मतदान-( छात्र-छात्राओं में उत्साह का माहौल)
एलबीएस छात्रसंघ चुनाव अपडेट- 11:00 बजे तक 15.50 प्रतिशत हुआ मतदान-( छात्र-छात्राओं में उत्साह का माहौल)
एलबीएस महाविद्यालय के मतदान हुए प्रारंभ पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम धारा 144 लागू,
हरीश पनेरू(लालकुआं)
लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मैं सुबह 9:00 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ, कुल 11 पदों में से 5 पदों पर चल रहा है मतदान, 5 पदों में पूर्व में ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं पदाधिकारी एक पद में नहीं किया किसी ने भी नामांकन, आजअध्यक्ष पद ,सचिव, संयुक्त सचिव ,कोषाध्यक्ष ,विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पदों पर मतदान प्रारंभ है, कोतवाल डीआर वर्मा के नेतृत्व में लालकुआं पुलिस के पुख्ता इंतजाम दिखाई दिए, वही कोतवाली प्रभारी डी आर वर्मा ने कहा कि महाविद्यालय चुनाव में पुलिस द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था रखी गई है, अग्निशमन, एंबुलेंस तथा पुलिस फोर्स पूरी तरह मुस्तैद है, वहीं उन्होंने बताया कि धारा 144 महाविद्यालय के आसपास में लगा दी गई है, कोई भी छात्र छात्र किसी भी प्रकार का विजय जुलुश पर रोक है,
वही मतदान 3:00 बजे तक चलेगा और उसके बाद वोटों की गिनती प्रारंभ की जाएगी, वहीं सुरक्षा के बीच परिणाम घोषित किया जाएगा, 11:00 बजे त 1424 वोटों में से 221 वोट अभी तक पड चुके हैं।
फोटो परिचय- वोट देने पहुंची छात्रा