उत्तराखण्डराजनीतिहल्द्वानी

एलबीएस छात्रसंघ चुनाव अपडेट- 12:00 बजे तक 38 प्रतिशत हुआ मतदान 539 वोट पड़े

एलबीएस छात्रसंघ चुनाव अपडेट- 12:00 बजे तक 38 प्रतिशत हुआ मतदान 539 वोट पड़े -( छात्र-छात्राओं में उत्साह का माहौल)

हरीश पनेरू(लालकुआं)

लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मैं सुबह 9:00 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ, मुख्य चुनाव प्रभारी डॉ पूनम म्यान ने बताया कि 12 बजे तक 1424 मैसेज 539 वोट पड़ चुके हैं, कुल 11 पदों में से 5 पदों पर चल रहा है मतदान, 5 पदों में पूर्व में ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं पदाधिकारी एक पद में नहीं किया किसी ने भी नामांकन, आजअध्यक्ष पद ,सचिव, संयुक्त सचिव ,कोषाध्यक्ष ,विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पदों पर मतदान जारी है, वही मतदान 2:00 बजे तक चलेगा और उसके बाद वोटों की गिनती प्रारंभ की जाएगी, वहीं सुरक्षा के बीच परिणाम घोषित किया जाएगा,

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ पुलिस के हत्थे चढ़े मोबाइल चोर गिरोह के 3 सदस्य सहित 2 नाबालिग, लगभग 31 लाख रुपए के कुल 81 मोबाइल फोन हुए बरामद