उत्तराखण्डकुमाऊं,

चुनाव 2024- नैनीताल-ऊधमसिंह नगर संसदीय सीट पर 20 लाख से अधिक मतदाता, 10 प्रत्याशियों के भाग्य का आज करेंगे फैसला

उत्तराखंड– 18वीं लोकसभा के तहत ऊधमसिंह नगर-नैनीताल संसदीय सीट पर प्रथम चरण का मतदान शुक्रवार 19 अप्रैल को सुबह सात बजे से शुरू हो गया है। लोकतंत्र के इस महापर्व में नैनीताल-ऊधमसिंह नगर संसदीय सीट पर 20 लाख से अधिक मतदाता 10 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। वहीं, नैनीताल जिले की रामनगर विधानसभा के 1,20,484 मतदाता पौड़ी संसदीय सीट के लिए वोट डालेंगे।

नैनीताल-ऊधम सिंह नगर संसदीय सीट में शामिल तराई जिले की नौ नैनीताल जिले की पांच विधानसभा क्षेत्रों पर इस बार कुल 20,36,438 मतदाता हैं। इनमें 1047148 पुरुष और 968636 महिला मतदाता हैं। मतदाता शुक्रवार को भाजपा  प्रत्याशी अजय भट्ट, कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी, बसपा के अख्तर अली, यूकेडी के शिव सिंह समेत दस उम्मीदवारों के भाग्य को ईवीएम में कैद करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआ वन विभाग ने की बड़ी कार्यवाही बिन्दुखत्ता समीप देर रात्रि खनन सामग्री भरते पकड़े 2 टेक्टर ट्रॉली… पड़े पूरी खबर

जिला निर्वाचन अधिकारी और डीएम वंदना ने बताया कि जिले में एमबीपीजी कॉलेज से 17 को भीमताल क्षेत्र के दूरस्थ क्षेत्रों के लिए 57 पोलिंग पार्टियां रवाना हुईं। शेष पोलिंग पार्टियां बृहस्पतिवार को रवाना हुई।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) उर्जा निगम करने जा रहा है ये व्यवस्था, अब 24 घण्टे सातों दिन जमा करा सकेंगे बिजली का बिल, बिल केंद्रों में नहीं लगानी पड़ेगी लंबी-लंबी लाइन

जनपद में हर दूसरे बूथ पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। 505 मतदेय स्थल पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। 3361 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। दो कंपनी पीएसी और सात कंपनी सीआरपीएफ भी रहेंगी।

जिले में चुनाव 1010 ईवीएम के माध्यम से होगा। पर 488 ईवीएम अतिरिक्त रखी गई हैं जिससे खराब होने पर इन्हें बदला जा सके। 103 सीयू और 26 वीवीपैट को रखा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  मंडलायुक्त के निर्देश पर पांच विभागों की संयुक्त टीम ने घोड़ानाला क्षेत्र में 6 हैंडपंपों के पानी के लिए नमूने

जिले में मोबाइल नेटवर्क की समस्या वाले 18 शेडो बूथ हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि संबंधित शेडो बूथ पर वायरलेस सेट और रेडियो सेट की व्यवस्था है।

पोलिंग बूथ- कुल बूथ – 2329
यूएस नगर -1465
नैनीताल – 864

नैनिताल- कुल मतदान कर्मी – 3802
जोनल मजिस्ट्रेट – 35
सेक्टर मजिस्ट्रेट – 106
पीठासीन अधिकारी – 864
मतदान अधिकारी प्रथम – 864
मतदान अधिकारी द्वितीय – 864
मतदान अधिकारी तृतीय – 864