उत्तराखण्डकुमाऊं,

लालकुआं- बेतरतीब कट से बढ़ रही दुर्घटनाएं: हाईवे पर हादसों के विरोध में दो ने दाखिल की याचिका, प्रशासन ने किया स्थलीय निरीक्षण

लालकुआं न्यूज– राष्ट्रीय राजमार्ग पर एनएचएआई द्वारा बेतरतीब तरीके से बनाए गए कटों के चलते लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं से आम जनता में भारी आक्रोश है। दुर्घटनाओं के पीछे मुख्य कारण वाहनों का विपरीत दिशा में संचालन बताया जा रहा है। प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने से नाराज होकर दो स्थानीय लोगों ने मामले को लेकर न्यायालय में याचिका दायर की है।

यह भी पढ़ें 👉  कोटद्वार-दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन 27 अक्टूबर को नही होगा, रेलवे बोर्ड ने किया स्थगित

 

 

इधर जन आक्रोश को गंभीरता से लेते हुए गुरुवार को एनएचएआई और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने हाईवे पर रिहायशी इलाकों में बने कटों का स्थलीय निरीक्षण किया। लालकुआं से हल्द्वानी के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर उन कटों की जांच की गई जहां हाल ही में कई गंभीर सड़क हादसे हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- एसपी क्राईम नैनीताल ने जिले के समस्त विवेचकों के साथ गोष्ठी आयोजित कर 03 नए कानूनों के क्रियान्वयन के संबंध में दी गई जानकारी

 

 

निरीक्षण दल में एनएचएआई की तकनीकी प्रबंधक मीनू, आरटीओ प्रवर्तन अधिकारी गुरदेव सिंह, तहसीलदार कुलदीप पांडे, सीओ दीपशिखा अग्रवाल, कोतवाल दिनेश सिंह फर्त्याल, पटवारी वीरेंद्र चंद और लक्ष्मी नारायण यादव शामिल रहे। एनएचएआई की अधिकारी मीनू ने बताया कि जल्द ही समस्या का समाधान करते हुए सुरक्षित यातायात के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- यहाँ युवती का दोनों हाथ छोड़ चलती बाइक पर स्टंट, Video वायरल हुई तो थाने में मांगी माफी, देखे वीडियो।

 

 

संयुक्त टीम ने निरीक्षण के बाद एक विस्तृत सर्वे रिपोर्ट तैयार की है, जिसे जल्द ही जिला प्रशासन को सौंपा जाएगा। उम्मीद है कि अब इन कटों को लेकर ठोस रणनीति बनाई जाएगी ताकि भविष्य में दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सके।