उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- चुनाव ड्यूटी में लगी निजी स्कूलों की बसें, हल्द्वानी के समस्त निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कल रहेगी छुट्टी, आदेश जारी

प्रेषक-

मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल ।

सेवा में

समस्त प्रधानाचार्य/प्रबन्धक मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय, हल्द्वानी

पत्रांक 11269-72/नि0/2024-25

दिनांक- 21 जनवरी 2025

 

 

विषय- दिनांक 22-01-2025 को विद्यालयों में अवकाश के सम्बन्ध में ।

 

महोदय,

उपरोक्त विषयक आपके द्वारा अवगत कराया गया है कि दिनांक 22-01-2025 को बच्चों के आवागमन हेतु प्रयुक्त विद्यालयों की बसों को नागर निकाय चुनावो में अधिग्रहित किया गया है । जिस कारण बच्चों को विद्यालय आने में असुविधा होगी । जिस हेतु दिनाक 22-01-2025 को विद्यालयों में अवकाश के लिये आपके द्वारा अनुरोध किया गया था। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी महोदया से प्राप्त अनुमति के आधार पर हल्द्वानी के समस्त निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में दिनांक 22-01-2025 को अवकाश घोषित किया जाता है ।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) यहाँ चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधीन राजकीय मेडिकल कॉलेजों में नर्सिंग अधिकारी पदों पर आई बंपर भर्ती

भवदीय

मुख्य शिक्षा अधिकारी 101/25

नैनीताल

पृ सं०

निर्वाचन / 2024-25 तद् दिनांक

प्रतिलिपि-

1- जिलाधिकारी महोदय, को सादर सूचनार्थ ।

2- खण्ड शिक्षा अधिकारी हल्द्वानी को इस आशय से प्रेषित कि वे उक्तानुसार आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्ख्ति करें ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- परिवार पहचान पत्र प्रोजेक्ट को वित्त व्यय समिति की मिली मंजूरी, तुरंत जारी हो सकेंगे प्रमाणपत्र

3- अध्यक्ष एवं सचिव, पब्लिक स्कूल एसोशियेशन हल्द्वानी ।

मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल