उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

देहरादून -(बड़ी खबर) प्रदेश में अब नहीं काटने पड़ेंगे कोषागारों के चक्कर, अब घर बैठे जनरेट कर सकेंगे डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र

  • अब घर बैठे जनरेट कर सकेंगे डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र

देहरादून न्यूज़– प्रदेश करीब सवा लाख पेंशनरों व पारिवारिक पेंशनरों को अब जीवन प्रमाणपत्र जमा करने के लिए कोषागारों के चक्कर नहीं काटने होंगे। अब वे घर पर बैठे ऑनलाइन डिजिटल प्रमाणपत्र जनरेट कर सकेंगे और यह प्रमाण पत्र स्वतः ही एकीकृत वित्त प्रबंधन प्रणाली (आईएफएमएस) के माध्यम से कोषागार पहुंच जाएगा।

अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने इस नई व्यवस्था को लागू करने के संबंध में अफसरों को पत्र जारी कर दिया है। जीवन प्रमाणपत्र की चालू व्यवस्था के साथ-साथ विकल्प के रूप ई-जीवन प्रमाणपत्र की व्यवस्था भी लागू की गई है। यूआईडीएआई द्वारा तैयार आधार फेस आरडी एप्लीकेशन में चेहरे के सत्यापन के माध्यम से डिजिटल प्रमाणपत्र जमा होगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- घर बैठे सामान खरीदने वाले हो जाये सावधान! बैग बेचने के बहाने दबे पांव घुसा फेरी वाला घर मे, ढाई साल की बच्‍ची को बनाया शिकार

  • पेंशनरों को ये करना होगा

यदि आधार संख्या प्रोफाइल में उपलब्ध नहीं है तो पेंशनर को पेंशन प्राधिकार पत्र, आधार कार्ड व बैंक पासबुक की प्रति लेकर कोषागार में आधार पंजीकृत कराना होगा। कोषागार संबंधित पेंशनर का जीआरडी नंबर का प्रयोग कर पेंशन मास्टर खोलेगा और उसमें आधार नंबर व मोबाइल नंबर सेव करेगा। पेंशनर गूगल प्ले स्टोर पर जाकर जीवन प्रमाणपत्र व आधार फेस आरडी एप्लीकेशन इंस्टाल करेगा। एप के प्रयोग से अपने चेहरे को मोबाइल फोन की सहायता से स्कैन कर ऑपरेटर के रूप में स्वयं को पंजीकृत किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में निकाय चुनाव की तैयारी हुई तेज, देहरादून, अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ नगर निगम का परिसीमन पूरा

जो पेंशनर www.jeevanpramaan gov.in में पंजीकृत हो जाएंगे, वे भविष्य में जीवन प्रमाणपत्र स्मार्ट फोन, टेबलेट पर एप्लीकेशन से डाउनलोड कर फिंगर प्रिंट स्कैनर/ आधार फेस आरडी एप का प्रयोग कर घर से भी डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र दे सकेंगे। वे नजदीकी जीवन प्रमाणपत्र केंद्र या नागरिक सुविधा केंद्र में भी संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी -(बड़ी खबर) डीएम वंदना सिंह ने बनभूलपुरा में हालात का जायजा लेकर क्या कहा, देखे वीडियो