उत्तराखण्डक्राइमगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहां नशे में धुत पति ने बाइक की चाबी ना देने पर पत्नी की पीट-पीटकर करी हत्या

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में रुड़की में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। रुड़की के बुग्गवाला थाना क्षेत्र के गांव बंदरजूड़ में शराब के नशे में धुत युवक ने पीट पीटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी।

 

आरोप है कि नशे में धुत युवक ने जब पत्नी से बाइक की चाबी मांगी तो पत्नी ने पति की हालात देखते हुए चाबी देने से इंकार कर दिया। गुस्से में आकर युवक ने पत्नी की हत्या कर दी। यह घटना शनिवार देर शाम की है।

 

थानाध्यक्ष बुग्गावाला भगवान सिंह महर को मृतक के परिजनों ने बताया कि इरशाद पुत्र सफाकत निवासी ग्राम बंदरजूड़ शराब के नशे में शनिवार देर शाम अपने घर पहुंचा। बाहर जाने के लिए पत्नी से बाइक की चाबी मांगने लगा।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर- यहाँ अवैध खनन की शिकायत पर प्रशासन ने बिना वैध अनुमति के संचालित स्टोन क्रेशर को सीज कर की और भी कार्यवाही

 

 

इरशाद को नशे की स्थिति में देखकर पत्नी इसराना ने चाबी देने से इन्कार कर दिया। इस बात से नाराज इरशाद ने अपनी पत्नी इसराना की बेरहमी से पिटाई शुरु कर दी। पास के लोगों ने जब इसराना को छुड़ाने का प्रयास किया तो इरशाद ने उसका बाल पकड़कर सर को फर्श में पटक दिया। गंभीर हालत में इसराना को रुड़की अस्पताल ले जाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- यहाँ नाबालिगों को वाहन चलाने की अनुमति देने पर वाहन स्वामी पर पुलिस ने की कार्यवाही

 

 

जहां चिकित्सकों ने 30 वर्षीय इसराना को मृत घोषित कर दिया। बुग्गावाला थानाध्यक्ष भगवान सिंह महर ने बताया की मृतका के परिजनों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर महिला के पति समेत 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

 

 

वर्ष 2021 में हुई थी इसराना की शादी

परिजनों ने बताया कि इसराना की शादी 25 नवम्बर 2021 में बुग्गावाला क्षेत्र के गांव बंदरजूड़ में इरशाद के साथ हुई थी। तब से ही इसराना को इरशाद ने दहेज के लिए परेशान करना शुरु कर दिया था। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी हैसियत से ज्यादा दान दहेज भी दिया था। इसके बावजूद इरशाद बहन को दहेज के लिए मारपीट कर प्रताड़ित करता था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- कार से कुचलने का प्रयास करने वाले आईटीआई गैंग के एक आरोपी को हल्द्वानी पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

मृतका के भाई ने नौ लोगों के खिलाफ दी तहरीर

मृतक के परिजन उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के रहने वाले हैं। परिजनों ने आरोपी इरशाद समेत ससुराल पक्ष के करीब नौ लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। थानाध्यक्ष भगवान सिंह महर ने बताया कि बहुत जल्द आरोपी इरशाद को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अन्य के खिलाफ भी मामले की जांच की जा रही है।