उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,हल्द्वानी

हल्द्वानी: (गजब) यहां युवक ने 300 रुपए में बना डाला फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, अब हुआ गिरफ्तार, पढ़े पूरी खबर।

हल्द्वानी न्यूज़- विगत दिवस निसार पुत्र सज्जन निवासी पप्पू का बगीचा इन्द्रानगर थाना बनभूलपुरा ने थाना बनभूलपुरा में एक लिखित तहरीर दी कि संजीत नामक व्यक्ति ने फर्जी तरीके से जन्म प्रमाण पत्र बनाना व जन्म प्रमाण पत्र की एवज में 300 रुपये लेने की तहरीर दी थी। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ छात्र तेज रफ्तार में चला रहा था कार, चपेट में आए पांच लोग तो घर आकर किया सुसाइड

वही आरोपी संजीत कुमार पुत्र वेदराम उम्र-30 वर्ष निवासी ग्राम सालपुर नवदिया, खुदागंज रोड,थाना कटरा जिला शहजानपुर उत्तर प्रदेश हाल आधार कार्ड ऑपरेटर बैंक ऑफ बडौदा शाखा बरेली रोड़ हल्द्वानी को लटूरिया बाबा मन्दिर बरेली रोड से गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से एक मोबाइल एन्ड्रायड कम्पनी nazro बरामद हुआ। मौके पर मोबाइल फोन की जांच की तो डाक्यूमेन्ट फोल्डर में बहुत सारे फर्जी प्रमाण पत्रों की PDF फाईल मौजूद थी। जिनको चैक किया गया तो इसमें अन्य व्यक्तियों की भी PDF जन्म प्रमाण पत्र भी जाली पाये गये। जिसमें आवेदक का नाम हल्द्वानी का था, परन्तु जारीकर्त्ता रजिस्ट्रार का नाम अन्य जिला का अंकित था। जिससे स्पष्ट हो गया कि जन्म प्रमाण पत्र कूटरचित तरीके से बनाये गये है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- जिले में स्थित राजीव गांधी नवोदय आवासीय विद्यालय में अव्यवस्थाओं के चलते 106 बच्चों को अभिभावक ले गए घर, कर्मचारियों का अभाव, व्यवस्थाएं नहीं हुई ठीक

वही आरोपी ने बताया कि जिस सिस्टम से वह दस्तावेज बनाता है। वह बैंक ऑफ बडौदा शाखा बरेली रोड में है। जिसके बाद उसकी निशादेही पर बैंक से एक अदद लैपटाप मय चार्जर व एक अदद प्रिन्टर मय केबिल व एक अदद रजिस्टर बरामद किया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने विधानसभा कार्यसमिति को संबोधित करते हुए कहा कि सत्ता मिलने पर जहाँ भाजपा सेवा करती है, वही अन्य दल दलाली करते हैं।