उत्तराखण्डगढ़वाल,

यहाँ राफ्टिंग के दौरान पर्यटकों और गाइड के बीच हुई मारपीट, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल, देखें वीडियो, पढ़े पुरी खबर….

ऋषिकेश न्यूज़- ऋषिकेश में राफ्टिंग के दौरान पर्यटकों और गाइडों के बीच मारपीट की घटनाएं आए दिन सामने आ रही हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर पर्यटकों और राफ्टिंग गाइड के बीच मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो ब्रह्मपुरी का बताया जा रहा है। वीडियो में राफ्टिंग गाइड और पर्यटक एक दूसरे पर पैडल से वार करते दिखाई दे रहे हैं। जिसके बाद राफ्ट में सवार एक पर्यटक अपनी जान बचाने के लिए गंगा में कूद जाता है।

इस दौरान दूसरा गाइड उस पर्यटक को अपनी राफ्ट में बैठाकर उसकी जान बचाता है। राफ्टिंग के दौरान पर्यटकों और गाइड के बीच हुई मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है। लेकिन पर्यटन विभाग के अधिकारी इससे अंजान बने हुए हैं। अधिकारियों का कहना है कि ऐसे किसी मामले की शिकायत उनके पास अभी तक नही आई है।

यह भी पढ़ें 👉  मन की बात के 100 वें एपिसोड में एलबीएस में छात्र-छत्राओं ने वर्चुअल माध्यम से किया प्रतिभाग

दरअसल देश में ऋषिकेश राफ्टिंग के लिए प्रसिद्ध है। यहां दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान समेत देश के विभिन्न हिस्सों से पर्यटक पहुंचते हैं। ये पर्यटक यहां मरीन ड्राइव, शिवपुरी, ब्रह्मपुरी और क्लब हाउस से राफ्टिंग करते हैं। राफ्टिंग करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है। राफ्ट संचालक पर्यटकों को अपने वाहनों से राफ्टिंग प्वाइंट तक पहुंचाते हैं। मार्च से लेकर जून तक राफ्टिंग के लिए आने वाले पर्यटकों की संख्या में भारी इजाफा हो जाता है। इसके चलते आए दिन पर्यटकों और गाइडों के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न होती रहती है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ चलती स्कूटी में लगी अचानक आग, जिंदा जली युवती, हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात

विवाद का कारण गो प्रो कैमरा बनता है।

बताया जा रहा है कि गाइडों और पर्यटकों के बीच विवाद का असली कारण गो प्रो कैमरा है। दरअसल इस कैमरे के जरिये राफ्टिंग के दौरान गंगा की लहरों और उसके रोमांच को शूट किया जा सकता है। गाइड पर्यटकों से इस कैमरे से वीडियो शूट करने की एवज में मनमाने पैसे वसूलते हैं, लेकिन पर्यटन विभाग ने राफ्टिंग के दौरान इस कैमरे के संचालन पर रोक लगा दी है। हालांकि राफ्टिंग गाइड इसके बावजूद पर्यटकों को गो-प्रो कैमरा से वीडियो बनाने के लिए सौदा करते हैं।

बताया जा रहा है कि जो पर्यटक शूट करने से इनकार कर देता है तो गाइड उनके साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर देते हैं और कई बार बात मारपीट तक बात पहुंच जाती है।

यह भी पढ़ें 👉  यहाँ बद्रीनाथ हाईवे पर हुआ हादसा, यूपी से आये यात्रियों की कार पर पहाड़ी से गिरा बड़ा पत्थर, बाल-बाल बची कार में सवार यात्रियों की जान

वही कुशाल सिंह नेगी सहासिक खेल पर्यटन अधिकारी टिहरी ने कहा कि पर्यटक और गाइडों के बीच राफ्टिंग के दौरान हुई मारपीट के घटना की शिकायत नहीं मिली है। यदि शिकायत मिलती है तो उस गाइड और राफ्ट संचालक के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

वही गंगा रिवर राफ्टिंग रोटेशन समिति के अध्यक्ष दिनेश भट्ट ने कहा कि पर्यटक और गाइडों के साथ मारपीट की घटना यदि हो रही है तो पर्यटन विभाग को इस ओर सख्त कार्यवाही करनी चाहिए।