देहरादून में मानसून बना मुसीबत: सड़कें तालाब में तब्दील, जिलाधिकारी ने तीन दिन में काम पूरा करने का दिया अल्टीमेटम

देहरादून न्यूज़– मानसून की बारिश देहरादून के लोगों के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है। शहर की कई प्रमुख सड़कों पर जलभराव और सीवर लाइन चोक होने की समस्याएं लगातार सामने आ रही हैं। खासतौर पर वे इलाके ज्यादा प्रभावित हैं, जहां सीवर, गैस, पेयजल और बिजली की भूमिगत लाइनों का कार्य किया गया है। गड्ढों में जमा बारिश का पानी और बंद नालियां लोगों की राह मुश्किल बना रही हैं।
सबसे ज्यादा समस्याएं बंजारावाला क्षेत्र के लक्ष्य एन्क्लेव और आसपास के इलाकों से सामने आई हैं। यहां सीवर लाइन बिछाने के चलते जलभराव की स्थिति बनी हुई है। लगातार मिल रही शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने कार्यदायी संस्था यूयूएसडीए को तलब कर तीन दिन में सड़क मरम्मत कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया है। उन्होंने चेतावनी दी कि समय पर काम पूरा न होने की स्थिति में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
जिलाधिकारी के निर्देश के बाद उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी ने मौके का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देशों से अवगत कराया। वहीं क्विक रिस्पांस टीम (QRT) को भी फील्ड में सक्रिय किया गया है, जिसने कई क्षेत्रों में तत्काल समाधान कराया है।
दून अस्पताल मार्ग पर सीवर लाइन चोक होने की जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। एक अवैध पाइपलाइन को सीवर से जोड़ दिया गया था, जिससे नाले का कचरा सीधे सीवर में जा रहा था। QRT की कार्रवाई के बाद इस पाइप को बंद कराया गया और भारी मात्रा में बोतलें, मलबा और अन्य कचरा निकालकर लाइन को दुरुस्त किया गया।
इससे पहले प्रिंस चौक और बंजारावाला में भी इसी तरह की समस्याएं सामने आ चुकी हैं, जिन्हें QRT द्वारा समाधान कर सामान्य किया गया।
अब प्रशासन सख्त है और जनता को राहत दिलाने के लिए तेजी से कार्रवाई की जा रही है।
