उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,

नैनीताल दुग्ध सहकारी संघ इस बार हरेला पर्व में आँचल दूध एवं दुग्ध पदार्थों की करेगा बम्पर बिक्री- मुकेश बोरा

लालकुआं न्यूज़- नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लालकुआँ के अध्यक्ष मुकेश सिंह बोरा ने कहा कि हरेला पर्व में इस बार मार्केट में आंचल दूध एवं उत्पाद छाए रहेंगे, उन्होंने कहा कि रेट घटाने के बाद उपभोक्ताओं में आंचल की डिमांड तेजी से बढ़ रही है, जिसे देखते हुए, जिले में 7 नये मिल्क पार्लर खोले गए हैं, वहीं जिले की 600 दुग्ध समितियों को दुग्ध पदार्थ भेजे जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ एक बार फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 2.8 रही तीव्रता


उक्त जानकारी देते हुए दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा कि जब से दूध एवं दुग्ध पदार्थों के रेट घटाए गए हैं, तब से दूध एवं दुग्ध पदार्थों की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है ओर मुकेश बोरा ने बताया कि दूध एवं दुग्ध पदार्थों के रेट कम होने के बाद जहां घी की बिक्री में 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है तो वही मक्खन में 9 प्रतिशत तथा दही में 38 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि दुग्ध मंत्री सौरभ बहुगुणा की दूरदर्शी सोच के चलते आंचल परिवार को इस बार बरसात के मौसम के बावजूद अत्यधिक लाभ होने के साथ-साथ सामान की डिमांड भी बढ़ती जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- दिल्ली में केदारनाथ मंदिर के प्रतीकात्मक मंदिर निर्माण को लेकर आक्रोश, जनप्रतिनिधियों ने किया धरना प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि हरेला पर्व को लेकर इस बार दुग्ध संघ ने जबरदस्त तैयारी की है, ताकि जनपद के किसी भी कोने में दूध एवं दुग्ध पदार्थों की कमी न पड़ जाए। इसके लिए सभी एजेंटों, मिल्क पार्लरों तथा 600 दुग्ध समितियों में दुग्ध पदार्थ भेजने की तैयारी पूर्ण कर ली गई है, यह व्यवस्था दुग्ध संघ द्वारा पहली बार की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड – यहां पीजी गेस्ट हाउस के कमरे में बीफार्मा कर रही हल्द्वानी की छात्रा फंदे पर झूलती मिली