उत्तराखण्डकुमाऊं,

उत्तराखंड- जेएनयू का शैक्षिक भ्रमण कर लौटे मानविकी विषयों के प्राध्यापक

  • जेएनयू का शैक्षिक भ्रमण कर लौटे मानविकी विषयों के प्राध्यापक

लालकुआं न्यूज़– उच्चशिक्षा विभाग उत्तराखण्ड सरकार द्वारा राज्य में कार्यरत प्राध्यापकों के गुणवत्ता उन्नयन के लिए मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन एवं ज्ञानवर्धन प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत पहले चरण में उत्तराखण्ड राज्य के विभिन्न महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों के 40 प्राध्यापकों द्वारा शैक्षिक भ्रमण जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय नई दिल्ली में कर लौटे कर उच्च शिक्षा निदेशक डॉ अंजू अग्रवाल शिष्टाचार मुलाकात किया जिसमें डॉ आर. एस भाकुनी, डॉ हरीश सिंह नयाल, डॉ गोविंद पाठक उपस्थित रहे l

यह भी पढ़ें 👉  कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने नयागांव में गोर्खा एक्स सर्विसमैन वेलफेयर एसोसियेशन में निर्मित टिन शेड़ का लोकार्पण के दौरान जनसभा को सम्बोधित किया।

 

नोडल ऑफिसर मुख्यमंत्री उच्चशिक्षा गुणवत्ता उन्नयन एवं ज्ञानवर्धन प्रशिक्षण योजना डॉ प्रकाश लखेड़ा के नेतृत्व में डॉ रोहित कुमार काण्डपाल, डॉ हेमलता गोस्वामी, डॉ आशीष अंशु, एवं डॉ विद्या ने शिष्टाचार मुलाकात किया l

 

बता दें कि विगत 24 मार्च से 29 मार्च तक आयोजित भ्रमण दल को प्रदेश के उच्चशिक्षा मंत्री डॉ धनसिंह रावत द्वारा हरी झंडी दिखाकर राजकीय महाविद्यालय रायपुर देहरादून से रवाना करते हुए कहा कि उत्तराखंड के समृद्व प्राकृतिक संसाधनों की तरह ही यहॉ की उच्चशिक्षा को भी समय रहते समृद्व और सशक्त बनाया जाना है। प्रतिभागी प्राध्यापक जेएनयू की उच्चशिक्षा को देखें समझें और प्रदेश की आवश्यकता के अनुसार नवीन तत्वों को उच्चशिक्षा में शामिल करें l

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- अब बद्रीनाथ हाईवे समेत इन तीन हाईवे पर रात 9 से सुबह 4 बजे तक नहीं चलेंगे यात्री वाहन

 

उत्तराखण्ड के 13 जिलों के कुल 117 महाविद्यालयों में से 40 प्राध्यापकों का इस योजना के अंतर्गत चयन किया गया। योजना के अंतर्गत पौड़ी गढ़वाल से 05, नैनीताल से 06, पिथौरागढ़ से 02, रुद्रप्रयाग से 02, बागेश्वर से 02, चमोली से 03, उत्तरकाशी से 01, टिहरी गढ़वाल से 04, हरिद्वार से 04, देहरादून से 03, उधम सिंह नगर से 03 चंपावत से 01, तथा अल्मोड़ा से 04, प्राध्यापकों का चयन किया गया, जो सामाजिक विज्ञान के विभिन्न विषयों से संबंधित थे जिसमें इतिहास के 06, भूगोल के 06, अर्थशास्त्र के 02, राजनीति विज्ञान के 07, हिंदी के 05, संस्कृत के 02, मनोविज्ञान के 01, शिक्षाशास्त्र के 02, समाजशास्त्र के 05, अंग्रेजी के 03, और गृह विज्ञान के 01 प्राध्यापक का इस योजना के अंतर्गत चयन किया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- जिले के निकाय चुनाव के लिए 22 दिसंबर तक दर्ज करा पाएंगे आपत्ति