उत्तराखण्डकुमाऊं,
दुग्ध संघ के वरिष्ठ अधिकारी पान सिंह खत्री के पुत्र ने सीबीएसई की हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में 92.20%अंक हासिल किए

- दुग्ध संघ के वरिष्ठ अधिकारी पान सिंह खत्री के पुत्र ने सीबीएसई की हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में 92.20%अंक हासिल किए
लालकुआं न्यूज- बीएलएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी के छात्र ऋषभ खत्री द्वारा 92.20% अंक हासिल करने पर उन्हें बधाई देने वालों का ताता लगा। बधाई देने वालों में क्षेत्रीय विधायक डॉ0 मोहन सिंह बिष्ट, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिश्चंद्र दुर्गपाल, पूर्व विधायक नवीन, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरेंद्र बोरा, दुमका सहित अनेकों लोग थे।
नैनीताल दुग्ध संघ में कार्यरत ऋषभ खत्री के पिता पान सिंह खत्री द्वारा बताया गया कि ऋषभ द्वारा कभी भी अन्यत्र ट्यूशन का सहारा नहीं लिया गया और पढ़ाई में कोई शंका होने पर ऑनलाइन क्लास के माध्यम से समाधान कर यह मुकाम हासिल किया है। ऋषभ ने इस सफलता के लिए अपने माता-पिता सहित स्कूल गुरुजनों को श्रेय दिया है।
