उत्तराखंड- इस जिले में सस्ता गल्ला घोटाला — 2450 अपात्र परिवार सालों से गरीबों का राशन डकारते रहे, अब निरस्त होंगे कार्ड

ऊधमसिंह नगर में सस्ता गल्ला वितरण प्रणाली में अब तक का सबसे बड़ा घोटाला सामने आया है। खाद्य आपूर्ति विभाग की जांच में खुलासा हुआ है कि जिले में 2450 अपात्र परिवार वर्षों से सरकारी सिस्टम को चूना लगाकर गरीबों का राशन लेते रहे, और विभाग की नज़र तक नहीं पड़ी। अंत्योदय (AAY) श्रेणी के 205 और प्राथमिकता प्राप्त (PHH/BPL) श्रेणी के 2245 परिवार फर्जी कार्डों के जरिए अनाज हड़पते रहे।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का उद्देश्य गरीब परिवारों की भूख मिटाना था, लेकिन जिले में गुटबाजी, धांधली और फर्जीवाड़े ने इसे लूट का अड्डा बना दिया। नियमों को दरकिनार कर बड़ी संख्या में अपात्र लोगों के कार्ड बनवाए गए और वर्षों तक एपीएल, बीपीएल और अंत्योदय के कोटे का राशन लूटा गया। इसका खामियाजा असली जरूरतमंदों को भुगतना पड़ा, जो घंटों लाइन में लगने के बाद भी खाली हाथ लौटते रहे।
🔷 जिला स्तर पर कार्रवाई शुरू — निरस्त होंगे सभी अपात्र राशन कार्ड
अपात्र लोगों द्वारा राशन लेने का खुलासा होते ही खाद्य आपूर्ति विभाग हरकत में आ गया है। शुरुआती सत्यापन में 205 अंत्योदय और 2245 बीपीएल कार्ड अपात्र घोषित किए गए हैं। विभाग ने पुष्टि की है कि सभी अपात्र राशन कार्ड निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
🔷 किच्छा में सबसे बड़ा घोटाला
सत्यापन के दौरान सबसे अधिक 621 अपात्र परिवार किच्छा में पाए गए, जबकि बाजपुर में सबसे कम 125 मिले। किच्छा के अधिकांश फर्जी कार्डधारकों ने वर्षों तक भारी मात्रा में राशन प्राप्त किया।
🔷 राशन वितरण का नियम
श्रेणी आय सीमा मिलने वाला राशन
APL (पीला कार्ड) 5 लाख से कम वार्षिक 7.50 किग्रा चावल / ₹11 प्रति किग्रा
BPL (सफेद कार्ड) ₹15,000 मासिक से कम प्रति यूनिट — 1.9 किग्रा गेहूं + 3.1 किग्रा चावल (मुफ्त)
अंत्योदय (AAY) निराश्रित/अति गरीब 35 किग्रा प्रति माह — 21.7 किग्रा चावल + 13.3 किग्रा गेहूं
🔷 क्षेत्रवार अपात्र राशन कार्डों का आंकड़ा
क्षेत्र अंत्योदय बीपीएल
रुद्रपुर 9 276
किच्छा 49 572
गदरपुर 20 184
जसपुर 18 117
खटीमा 30 408
सितारगंज 30 130
काशीपुर 29 453
बाजपुर 20 105
जिले में 34,000 से अधिक राशन कार्डों का सत्यापन किया गया, जिसमें 32,000 पात्र और 2450 अपात्र परिवार पाए गए। रिपोर्ट शासन को भेजी जा रही है और जल्द ही अपात्र कार्ड निरस्त कर दिए जाएंगे।
🔶 विभाग का आधिकारिक बयान
“सत्यापन में 2450 राशन कार्ड अपात्र पाए गए हैं। शासन को रिपोर्ट भेजी जा रही है। अपात्र कार्ड निरस्त करने की कार्रवाई जारी है।” — विनोद चंद्र तिवारी, प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी







