उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ एसएसपी ने महिला उपनिरीक्षकों सहित 21 दारोगाओं का किया गया ट्रांसफर

हरिद्वार न्यूज़- यहाँ लंबे अरसे से एक ही थाना कोतवाली में तैनात कई महिला उपनिरीक्षकों सहित 21 दारोगाओं के कार्यक्षेत्र में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने फेरबदल किया है। बहादराबाद थाने में तैनात पूनम प्रजापति को कोतवाली नगर, ज्वालापुर से संदीपा भंडारी को कोतवाली रुड़की और पूजा पांडे को भगवानपुर भेजा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड -(दुखद) यहाँ शादी समारोह से लौट रहा था परिवार, ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर, माँ-बेटी की मौत

कनखल थाने से महिला उपनिरीक्षक निशा को थाना खानपुर, लक्सर से गीता चौहान को श्यामपुर भगवानपुर से अंजना चौहान को ज्वालापुर और मनसा ध्यानी को मंगलौर भेजा गया है।

लक्सर से एकता ममंगाई को थाना कलियर, रानीपुर कोतवाली से ज्योति नेगी को कोतवाली गंगनहर, खानपुर से कल्पना शर्मा को थाना बहादराबाद, मंगलौर कोतवाली से भावना पंवार को कनखल, थाना पथरी से करुणा रौंकली को लक्सर, पुलिस लाइन से प्रियंका इजराल को रानीपुर, गंगनहर से शाहिदा प्रवीन को पथरी और कलियर से महिला अपर उपनिरीक्षक रीना कुंवर को रानीपुर भेजा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिरा ट्रक, चालक सहित तीन लोग थे सवार

जबकि, सिडकुल से उपनिरीक्षक अजय कृष्ण को कोतवाली गंगनहर, भगवानपुर से अनिल को थाना सिडकुल और ब्रह्मदत्त को खानपुर, सुनील को गंगनहर कोतवाली से रानीपुर कोतवाली, देवेंद्र पाल को रुड़की से श्यामपुर, आशीष भट्ट को पुलिस लाइन से कोतवाली रुड़की रवाना किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- MLA उमेश कुमार और प्रणव चैंपियन के बीच विवाद, HC ने लिया मामले का संज्ञान, जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार को दिए कार्यवाही के निर्देश