उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ एसएसपी ने महिला उपनिरीक्षकों सहित 21 दारोगाओं का किया गया ट्रांसफर

हरिद्वार न्यूज़- यहाँ लंबे अरसे से एक ही थाना कोतवाली में तैनात कई महिला उपनिरीक्षकों सहित 21 दारोगाओं के कार्यक्षेत्र में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने फेरबदल किया है। बहादराबाद थाने में तैनात पूनम प्रजापति को कोतवाली नगर, ज्वालापुर से संदीपा भंडारी को कोतवाली रुड़की और पूजा पांडे को भगवानपुर भेजा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- सीएम धामी का बड़ा एलान, कहा- अगले बजट सत्र तक आएगा अब तक का सबसे सशक्त भू-कानून, यूसीसी पर कही ये बड़ी बात

कनखल थाने से महिला उपनिरीक्षक निशा को थाना खानपुर, लक्सर से गीता चौहान को श्यामपुर भगवानपुर से अंजना चौहान को ज्वालापुर और मनसा ध्यानी को मंगलौर भेजा गया है।

लक्सर से एकता ममंगाई को थाना कलियर, रानीपुर कोतवाली से ज्योति नेगी को कोतवाली गंगनहर, खानपुर से कल्पना शर्मा को थाना बहादराबाद, मंगलौर कोतवाली से भावना पंवार को कनखल, थाना पथरी से करुणा रौंकली को लक्सर, पुलिस लाइन से प्रियंका इजराल को रानीपुर, गंगनहर से शाहिदा प्रवीन को पथरी और कलियर से महिला अपर उपनिरीक्षक रीना कुंवर को रानीपुर भेजा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) प्रदेश के इन जिलों में आज और कल भारी बारिश का अलर्ट।

जबकि, सिडकुल से उपनिरीक्षक अजय कृष्ण को कोतवाली गंगनहर, भगवानपुर से अनिल को थाना सिडकुल और ब्रह्मदत्त को खानपुर, सुनील को गंगनहर कोतवाली से रानीपुर कोतवाली, देवेंद्र पाल को रुड़की से श्यामपुर, आशीष भट्ट को पुलिस लाइन से कोतवाली रुड़की रवाना किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-(बड़ी खबर) यहाँ स्कूटी सवार महिला की बस की चपेट में आकर हुई दर्दनाक मौत