हल्द्वानी: दुष्कर्म केस में सजा काट चुका इंतजार हुसैन फिर बना हैवान, पत्नी के सिर पर ईंट से किए वार, मौत

हल्द्वानी न्यूज़– एक बार फिर हल्द्वानी में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में सजा काटकर जेल से लौटा इंतजार हुसैन अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। गुस्से में आकर उसने पत्नी के सिर पर ईंट से कई बार वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना बनभूलपुरा थाना क्षेत्र की है।
💔 कहासुनी के बाद ईंट से किया हमला
जानकारी के अनुसार, इंदिरानगर बड़ी रोड निवासी रुखसार ने पुलिस को बताया कि उसकी 52 वर्षीय मां शाहीन और 58 वर्षीय पिता इंतजार हुसैन मलिक का बगीचा, पानी की टंकी के पास, बनभूलपुरा में रहते थे। पिता इंतजार हुसैन पिछले वर्ष ही नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में कई साल की सजा काटकर जेल से छूटे थे।
घर आने के बाद से ही पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। 23 अक्टूबर को दोनों के बीच फिर विवाद हुआ, जिसके दौरान इंतजार ने गुस्से में ईंट से पत्नी शाहीन के सिर पर कई वार कर दिए और मौके से फरार हो गया।
घटना के समय मौजूद उनकी नातिन मन्तशा ने रुखसार को फोन कर बताया कि नाना ने नानी के सिर पर ईंट मार दी है और धमकी दी है कि “आज तुझे जान से मार दूंगा।” रुखसार मौके पर पहुंची तो देखा कि मां खून से लथपथ फर्श पर पड़ी थीं।
🏥 अस्पताल में तोड़ा दम
गंभीर हालत में शाहीन को पहले डा. सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, जहां सिर में गहरी चोटें और फ्रैक्चर पाए जाने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया। इलाज के दौरान गुरुवार रात उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
⚖️ जेल से आने के बाद बढ़ गए थे विवाद
बनभूलपुरा थाना पुलिस के अनुसार, इंतजार मूल रूप से रामपुर का रहने वाला है। वर्षों पहले वह जवाहर नगर क्षेत्र में रहता था, जहां उसने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया था। नाबालिग की तबीयत बिगड़ने पर उसका अपराध सामने आया था, जिसके बाद उसे POCSO एक्ट के तहत जेल भेजा गया था।
जेल में रहते समय उसकी पत्नी शाहीन ने जवाहर नगर स्थित मकान बेच दिया था और बनभूलपुरा में किराये के घर में रहने लगी थी। इंतजार के जेल से छूटने के बाद इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे। वह पत्नी पर शक भी करता था।
👮 पुलिस कार्रवाई
एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि आरोपित इंतजार हुसैन को हत्या की धारा में गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा।







