उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्दूचौड़ में व्यापारी दंपत्ति की संदिग्ध मौत से कोहराम, पूरे क्षेत्र में मातम

हल्दूचौड़ न्यूज़- हल्दूचौड़ के मुख्य बाजार क्षेत्र में मंगलवार रात एक व्यापारी दंपत्ति की अचानक हुई मृत्यु से पूरे क्षेत्र में शोक और सन्नाटा फैल गया। स्थानीय व्यापारी रमेश दुम्का (65) और उनकी पत्नी कमला दुम्का (50) अपने घर की पहली मंजिल पर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए।

 

 

सूत्रों के अनुसार, मंगलवार सुबह जब परिजनों ने कमरे खोले तो दंपत्ति अलग-अलग कमरों में मृत अवस्था में मिले। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू की। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, रमेश दुम्का पिछले कुछ समय से व्यापारिक नुकसान और आर्थिक दबाव का सामना कर रहे थे, जिससे उनके ऊपर मानसिक तनाव बढ़ गया था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- ईडी ऑफिस पहुंचे पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत, पाखरो रेंज घोटाला मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया

 

 

पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है। फॉरेंसिक टीम भी बुलाकर आवश्यक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि मामले की वास्तविक वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट होगी।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कैंप कार्यालय में सुनी आम लोगो की समस्या, कई समस्याओ का किया मौके पर समाधान।

 

 

घटना से स्थानीय व्यापारियों और निवासियों में गहरा शोक व्याप्त है। दंपत्ति अपने सरल स्वभाव और मिलनसार व्यक्तित्व के लिए क्षेत्र में खास पहचान रखते थे। खबर फैलते ही उनके घर पर संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) UKPSC ने इस भर्ती परीक्षा का परिणाम किया जारी, पढ़े पूरी खबर।

 

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और जांच पूरी होने तक धैर्य बनाए रखें।