लालकुआँ- राशन कार्डों का सत्यापन अभियान दूसरे दिन भी जारी,10 और अपात्र कार्ड धारक मिले

- राशन कार्डों का सत्यापन अभियान दूसरे दिन भी जारी,10 और अपात्र कार्ड धारक मिले
लालकुआं न्यूज- जिला प्रशासन के नेतृत्व में विभिन्न विभागों की टीमों द्वारा चलाए जा रहे राशन कार्डों के सत्यापन अभियान के दौरान दूसरे दिन वार्ड नंबर एक में ही कुल 180 राशन कार्डों का सत्यापन किया गया, जिसमें दूसरे दिन भी 10 राशन कार्ड धारक अपात्र पाए गये, अभी तक 2 दिन में 20 राशन कार्ड धारक अपात्र पाए गए, जिन पर नियमानुसार कार्यवाई गतिमान है।
नगर पंचायत लालकुआं में चल रहे राशन कार्ड सत्यापन में आज दूसरे दिन भी वार्ड नंबर 1 अंबेडकर नगर में राशन कार्डों का सत्यापन अभियान जारी रहा, डोर टू डोर लगभग 180 परिवारों के राशन कार्डों की जांच की गई, जिसमें से 9 प्राथमिक परिवार कार्ड सफेद कार्ड धारक व एक अंत्योदय कार्ड धारक अपात्र पाए गए।
वही क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक मोहित कठायत ने बताया कि दूसरे दिन भी कुल 10 राशन कार्ड धारक अपात्र पाए गए, और वार्ड नंबर 1पूरा हो चुका है, कल से वार्ड नंबर 2 के राशन कार्डों का सत्यापन अभियान चलेगा, अभियान दल में उनके अलावा उप राजस्व निरीक्षक पूजा रानी, नगर पंचायत लालकुआं के कर संग्रहकर्ता कृष्णा चौधरी, दिनेश कुमार, पूर्ति सहायक सुनीता भट्ट, और अजय कुमार तथा नगर पंचायत के बहुद्देश्यीय कार्मिक विजय कुमार शामिल रहे।
बॉक्स
जांच के दौरान जो भी कार्ड धारक अपात्र पाए जाएंगे, उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, अभी बिंदुखत्ता, हल्दुचौड़ सहित निकटवर्ती क्षेत्र में भी जांच अभियान चलाया जाएगा- मोहित कठायत, पूर्ति निरीक्षक लालकुआं
