उत्तराखण्डकुमाऊं,

लालकुआं में डायरिया के प्रकोप से 13 वर्षीय बालक की हुई दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

लालकुआं- उल्टी दस्त के प्रकोप के चलते वार्ड नंबर 3 निवासी घर के इकलौते 13 वर्षीय चिराग की दर्दनाक मौत हो गई, बच्चे के पिता की भी दो वर्ष पूर्व हार्ड अटैक से मौत हुई थी, उक्त घटना से जहां परिवार में कोहराम मच गया, वहीं क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां वार्ड नंबर 3 जवाहर नगर निवासी सुधा देवी पत्नी स्वर्गीय राजीव कुमार के 13 वर्षीय पुत्र प्रथम को 1 सप्ताह पूर्व डायरिया (उल्टी-दस्त) की शिकायत हुई, जिसे नगर के एक निजी क्लीनिक में ले जाया गया। जहां लाभ नहीं मिला और हालत बिगड़ गई तो बच्चे को सोमवार की तड़के एसटीएच चिकित्सालय हल्द्वानी ले जाया गया, जांच के बाद प्रथम को कोल्ड डायरिया होने की पुष्टि हुई थी। कुछ घंटे के इलाज के बाद प्रथम की सांसें थम गईं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, लेकिन परिजनों ने एसडीएम से मुलाकात कर पोस्टमार्टम न कराने की अपील की। इस पर एसडीएम के निर्देश पर शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  यहाँ ट्रक से टकराई कार, जहानाबाद नगर पालिक अध्यक्ष के बेटे समेत दो की मौत, एयरबैग खुलने पर भी नहीं बची जान

13 वर्षीय प्रथम हल्दूचौड़ स्थित ब्लूमिंग अकैडमी में कक्षा छह का छात्र था, बच्चे के आकस्मिक निधन से उसकी मां सुधा और बड़ी बहन रश्मि का रो रो कर बुरा हाल है, वह परिवार का इकलौता बालक था, मृतक बच्चे का आज देर शाम नगर के मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार कर दिया गया, उक्त घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।
विदित रहे कि नगर में इन दिनों वायरल ज्वर का प्रकोप चल रहा है, दर्जनों की संख्या में रोगी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समेत नगर के तमाम निजी क्लिनिको में अपना उपचार करा रहे हैं।