उत्तराखंड में लंबे समय से गैरहाजिर 234 बॉन्डधारी डॉक्टर होंगे बर्खास्त, विभाग वसूलेगा शिक्षा शुल्क

प्रदेश में लंबे समय से गैरहाजिर चल रहे 234 बाॅन्डधारी डॉक्टरों को बर्खास्त किया जाएगा। इनसेे राजकीय मेडिकल कॉलेज अनुबंध के तहत फीस की वसूली भी करेगा। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने राजकीय मेडिकल कॉलेजों से कम फीस में एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने के बाद बाॅन्ड की शर्तों का उल्लंघन कर लंबे समय से बिना सूचना के गैरहाजिर 234 डॉक्टरों को बर्खास्त करने के आदेश दिए हैं।
मेडिकल कॉलेजों से पास आउट होने के बाद बाॅन्डधारी डॉक्टरों को पर्वतीय जिलों में तैनाती दी गई थी। जहां पर उन्हें न्यूनतम पांच वर्षों तक अपनी सेवाएं देना अनिवार्य था। ऐसा न करने की स्थिति में इन डॉक्टरों को बाॅन्ड में निर्धारित धनराशि जमाकर एनओसी लेने के बाद राज्य से बाहर या निजी प्रैक्टिस की अनुमति दी जा सकती है।
इसके साथ ही सचिव स्वास्थ्य को निर्देश दिए कि जिन जिलों में गैरहाजिर डॉक्टर तैनात थे, उन जिलों के सीएमओ व अस्पताल के प्रभारी अधिकारी से भी स्पष्टीकरण मांगा जाए। लंबे समय से डॉक्टरों के गैरहाजिर रहने पर अधिकारियों ने कार्रवाई क्यों नहीं की है।
