(इनसे सीखें) राष्ट्रीय खेल दिवस पर मुख्यमंत्री ने बिंदुखत्ता के कनिष्क जोशी को किया सम्मानित


लालकुआं न्यूज़- हाल ही में उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेल में बिंदुखत्ता इंद्रानगर-2 निवासी कनिष्क जोशी पुत्र अनिल जोशी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मॉडर्न पेंटाथलॉन (बायथले टीम इवेंट) में कांस्य पदक हासिल किया। उनकी इस उपलब्धि पर राष्ट्रीय खेल दिवस (29 अगस्त) के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें ₹4 लाख का चेक देकर सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए लगातार प्रयासरत है और खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए कार्य कर रही है। कनिष्क की इस उपलब्धि से क्षेत्रवासियों में हर्ष की लहर है।
बिंदुखत्ता और आसपास के इलाकों के लोग इसे युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा मान रहे हैं। खेल विभाग का कहना है कि कनिष्क जैसे खिलाड़ियों को भविष्य में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए और बेहतर ट्रेनिंग व सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।

