दिवाली से पहले चंपावत को सीएम धामी का बड़ा तोहफा — कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

चंपावत न्यूज़- दिवाली से पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत की जनता को बड़ी सौगात दी। सोमवार को चंपावत में आयोजित “आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान” कार्यक्रम में शामिल होकर मुख्यमंत्री धामी ने जिले में कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चंपावत को आदर्श और विकसित जिला बनाना उनका संकल्प है, और इस दिशा में राज्य सरकार तेजी से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में चंपावत न केवल बुनियादी सुविधाओं के लिहाज़ से बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में भी पूरे प्रदेश के लिए मिसाल बनेगा।
कार्यक्रम में उमड़ी भारी भीड़ ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। जनता को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा —
> “चंपावत मेरा केवल कार्यक्षेत्र नहीं, बल्कि मेरी आत्मा से जुड़ा स्थान है। यहां के विकास के लिए जो भी जरूरी होगा, वह हर हाल में किया जाएगा।”
सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत विजन को दोहराते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत की नींव गांव, कस्बों और जिलों के सशक्तिकरण से ही रखी जा सकती है। उन्होंने बताया कि चंपावत में शुरू की गई ये परियोजनाएं जिले की “तस्वीर और तकदीर दोनों बदलने” में अहम भूमिका निभाएंगी।
मुख्यमंत्री ने जनता से अपील की कि वे सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं और विकास यात्रा में भागीदार बनें।
