उत्तराखण्डकुमाऊं,

उत्तराखण्ड रजत जयंती समारोह : एमबी इंटर कॉलेज मैदान में पूर्व सैनिक सम्मेलन, पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक डायवर्जन प्लान

उत्तराखण्ड रजत जयंती-2025 के उपलक्ष्य में एमबी इंटर कॉलेज मैदान हल्द्वानी में आयोजित होने जा रहे पूर्व सैनिक कल्याण समिति सम्मेलन के दौरान बड़े पैमाने पर भीड़ और यातायात दबाव को देखते हुए नैनीताल पुलिस ने विस्तृत रूट एवं डायवर्जन प्लान जारी किया है। यह व्यवस्था 6 नवंबर 2025 को सुबह 9 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक प्रभावी रहेगी।

 

🚫 मालवाहक वाहनों पर रोक

कार्यक्रम के दौरान शहर हल्द्वानी क्षेत्र में छोटे-बड़े सभी मालवाहक वाहनों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा।

पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले वाहन नारीमन तिराहा से गौलापार रोड का उपयोग करेंगे।

टीपी नगर से पर्वतीय दिशा में जाने वाले वाहन तीनपानी–गौलापार रोड–नारीमन तिराहा मार्ग से गुजरेंगे।

भारी वाहन लालडॉट तिराहा–पनचक्की–कॉलटैक्स तिराहा मार्ग का उपयोग करेंगे।

 

 

🚌 रोडवेज और निजी बसों के लिए डायवर्जन

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ जमीनों के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी करने के मामले में बिल्डर और महिला साथी गिरफ्तार, ऐसे लगाते थे ग्राहकों को चूना

रामपुर रोड से आने वाली बसें: टीपी नगर तिराहा–होण्डा शोरूम–मंगलपड़ाव–रोडवेज स्टेशन

बरेली रोड से आने वाली बसें: होण्डा शोरूम–मंगलपड़ाव–रोडवेज स्टेशन

कालाढूंगी रोड से आने वाली बसें: मुखानी–अर्बन बैंक–कालाढूंगी तिराहा–रोडवेज स्टेशन

पर्वतीय क्षेत्रों से आने वाली बसें: नारीमन तिराहा–तिकोनिया–नैनीताल बैंक–रोडवेज स्टेशन

पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाली बसें: रोडवेज पूर्वी गेट–ताज चौराहा–गौलापुल–गौलापार रोड–नारीमन तिराहा

रामपुर/बरेली रोड की ओर जाने वाली बसें: पूर्वी गेट–वर्कशॉप लाइन–तिकोनिया–नैनीताल बैंक–पश्चिमी गेट

कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाली बसें: पूर्वी गेट–वर्कशॉप लाइन–तिकोनिया–हाईडिल–पनचक्की–लालडॉट तिराहा

सिडकुल/निजी बसें (रामपुर रोड से मुखानी): पंचायतघर–आरटीओ/छड़ैल रोड

काठगोदाम की ओर: शीतल होटल–तीनपानी–गौलापार रोड–नारीमन तिराहा

नैनीताल बैंक तिराहा से तिकोनिया मार्ग इन्टरसिटी बसों के लिए बंद रहेगा।

 

 

🚗 छोटे वाहनों के लिए डायवर्जन

बरेली रोड से पर्वतीय दिशा: तीनपानी फ्लाईओवर–गौलापार रोड

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: (बड़ी खबर) इन IAS अधिकारी को सौंपी गई नई जिम्मेदारी

अन्य वाहन: गांधी इंटर कॉलेज–एफटीआई–आईटीआई–मुखानी चौराहा

रामपुर रोड से पर्वतीय दिशा: पंचायतघर–आरटीओ रोड–छड़ैल–गैस गोदाम–लालडॉट–पनचक्की–कॉलटैक्स

कालाढूंगी रोड से आने वाले वाहन: लालडॉट–पनचक्की–कॉलटैक्स–नारीमन

पर्वतीय क्षेत्रों से शहर की ओर: नारीमन–गौलापार रोड–कॉलटैक्स–पनचक्की–लालडॉट–ऊंचापुल

 

 

जीरो जोन और बैरियर क्षेत्र

कार्यक्रम स्थल के आसपास दोनहरिया, पानी की टंकी, कलावती चौराहा (अटल रोड), तिकोनिया से कैनाल रोड, डिग्री कॉलेज तिराहा और महारानी होटल तिराहा से कुल्यालपुरा की ओर आने-जाने वाले सभी वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

 

🅿️ बसों व वाहनों की पार्किंग व्यवस्था

सम्मेलन में सम्मिलित होने वाली बसें

बरेली रोड से आने वाली: डिग्री कॉलेज गेट पर उतराई, ठंडी सड़क/वुड पैकर के पीछे पार्किंग

रामपुर रोड व कालाढूंगी दिशा से आने वाली: मुखानी–जगदम्बा नगर–गणपति बैंकेट हॉल, सैक्रेड हार्ट स्कूल, रमन बलुटिया प्लॉट व पनचक्की क्षेत्र

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी शहर में चार जीरो जोन घोषित, नहीं चलेंगे थ्री व्हीलर साथ ही ई–रिक्शा

चोरगलिया/सितारगंज/पर्वतीय क्षेत्र से: नारीमन–कॉलटैक्स–हाईडिल–सौरभ होटल–ठंडी सड़क पर उताराई, पार्किंग परख इमेजिंग सेंटर के पास

चौपहिया/दुपहिया वाहनों की पार्किंग

कार्यकर्ताओं के वाहन – एमबी इंटर कॉलेज ग्राउंड

अधिकारियों/कर्मचारियों के वाहन – कॉलेज परिसर

पूर्व सैनिकों के वाहन – एमबी डिग्री कॉलेज ग्राउंड, शिव सुन्दरम बैंकेट हॉल, ठंडी सड़क व नैनीताल रोड

दुपहिया वाहन – एमबी इंटर कॉलेज, खालसा इंटर कॉलेज ग्राउंड व ठंडी सड़क

 

 

नैनीताल पुलिस ने अपील की है कि नागरिक अनावश्यक रूप से जीरो जोन क्षेत्र में वाहन लेकर न जाएं, निर्धारित मार्गों का पालन करें और यातायात पुलिस के दिशा-निर्देशों का सहयोग करें, जिससे किसी प्रकार की असुविधा न हो।

📍मीडिया सैल — नैनीताल पुलिस