हल्द्वानी में बड़ा हादसा: कैंची धाम जा रही कार कूड़ा गाड़ी से टकराई, दो सगे भाइयों समेत पांच घायल

हल्द्वानी न्यूज़– गौला बाईपास पर ट्रंचिंग ग्राउंड के पास बना सड़क कट एक बार फिर हादसे का कारण बन गया। शनिवार सुबह कैंची धाम दर्शन को जा रही एक कार कूड़ा गाड़ी से टकरा गई, जिसमें दो सगे भाइयों सहित पांच लोग घायल हो गए। हादसे के बाद घायलों को उपचार के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) में भर्ती कराया गया है।
घटना के वक्त कार में लखनऊ के विवेक खंड निवासी राजन पांडे, उनके भाई शिवम पांडे, प्रज्वल तिवारी, अंक दुबे और शगुन पांडे सवार थे। सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं और शुक्रवार को लखनऊ से कैंची धाम के दर्शन को निकले थे। शनिवार सुबह जब वे हल्द्वानी पहुंचे तो गौला बाईपास होते हुए नरीमन तिराहे की ओर जा रहे थे।
इसी दौरान ट्रंचिंग ग्राउंड के पास एक कूड़ा गाड़ी सड़क पर बने कट से मोड़ रही थी, तभी तेज रफ्तार कार उससे टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार सभी लोग घायल हो गए।
सूचना मिलने पर बनभूलपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तत्काल एसटीएच पहुंचाया गया। प्रभारी थानाध्यक्ष सुशील कुमार स्वयं अस्पताल पहुंचे और घायलों के बयान दर्ज किए। उन्होंने बताया कि हादसे की वजह सड़क पर बना अव्यवस्थित कट और कूड़ा गाड़ी का विपरीत दिशा में मुड़ना रहा।
थानाध्यक्ष के अनुसार महिला यात्री को अधिक चोटें आई हैं, जबकि अन्य घायलों की स्थिति फिलहाल स्थिर है। सभी के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रंचिंग ग्राउंड के पास बना यह कट पहले भी कई हादसों की वजह बन चुका है, लेकिन जिम्मेदार विभाग इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
