उत्तराखण्डकुमाऊं,

नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग पर बड़ा हादसा टला, टैक्सी पर गिरा विशाल बोल्डर – चालक व सवार बाल-बाल बचे

नैनीताल न्यूज़- पहाड़ों पर दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश अब आफत बनकर बरस रही है। मंगलवार को नैनीताल-हल्द्वानी राष्ट्रीय मार्ग पर आम पड़ाव के समीप बड़ा हादसा टल गया। एक टैक्सी वाहन अचानक पहाड़ी से गिरे विशालकाय बोल्डर की चपेट में आ गया। गनीमत रही कि टैक्सी चालक और सवार बाल-बाल बच गए। दोनों को मामूली चोटें आई हैं जिन्हें पुलिस ने उपचार के लिए हल्द्वानी भेज दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- वीकेंड के दौरान शनिवार-रविवार को शहर हल्द्वानी का पुलिस ने जारी किया यातायात प्लान

 

 

जानकारी के अनुसार, देहरादून स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कर्मचारी सुभाष चौहान किसी कार्य से टैक्सी वाहन संख्या UK14 TA-7881 से नैनीताल हाई कोर्ट आ रहे थे। वाहन को हरिद्वार निवासी श्याम कुमार चला रहा था। वाहन जब आम पड़ाव के समीप पहुंचा, तभी अचानक पहाड़ी से एक विशाल बोल्डर गिरकर सीधे कार के बोनट पर जा टकराया। चालक ने बचने की पूरी कोशिश की, लेकिन हादसा टल नहीं सका।

यह भी पढ़ें 👉  राशिफल- आज कर्क और धनु राशि वालों को मिलेगा भाग्य का साथ, जानें बाकी राशि वालों का हाल, पढ़े आज का राशिफल

 

 

इस दौरान मार्ग पर अफरा-तफरी मच गई और सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर पहुंची ज्योलीकोट पुलिस ने वाहन चालक और सवार को सुरक्षित बाहर निकाला। चौकी इंचार्ज श्याम सिंह बोरा ने बताया कि दोनों को हल्की चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए हल्द्वानी भेजा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  यहाँ कार को टक्कर मारने के बाद खाई में गिरा पिकअप, चालक के छाती के आरपार हुई सरिया।

 

 

लगातार हो रही बारिश के चलते मार्ग पर भूस्खलन और बोल्डरों के गिरने की घटनाएं बढ़ गई हैं, जिससे यात्रियों को खासा खतरा बना हुआ है।