देश

यहाँ हुआ दर्दनाक सड़क हादसा: कोलायत दर्शन से लौट रहे 15 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

फलोदी के मतोड़ा क्षेत्र में टेंपो ट्रैवलर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

  • फलोदी के मतोड़ा क्षेत्र में टेंपो ट्रैवलर-ट्रक भिड़ंत
  • 15 श्रद्धालुओं की मौत, 5 से ज्यादा गंभीर घायल
  • सभी मृतक जोधपुर के सूरसागर क्षेत्र के निवासी
  • मुख्यमंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री ने जताया दुख
  • पुलिस ने जांच शुरू की, घायलों का इलाज जारी

राजस्थान के जोधपुर जिले में रविवार शाम एक भीषण सड़क हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दर्दनाक हादसा फलोदी के मतोड़ा थाना क्षेत्र में हुआ, जहां कोलायत मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी टेंपो ट्रैवलर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई।

यह भी पढ़ें 👉  रूस का S-400 और अमेरिका का THAAD हुआ अब पुराना, भारत बनाएगा अपना एयर डिफेंस सिस्टम, जो S-500 को देगा टक्कर, टेंशन में आ गए पड़ोसी देश

 

 

हादसे में मारे गए सभी लोग जोधपुर के सूरसागर इलाके के निवासी बताए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही फलोदी पुलिस अधीक्षक कुंदन कांवरिया ने घटनास्थल का जायजा लिया। जोधपुर पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश माथुर भी देर शाम एमडीएम अस्पताल पहुंचे और घायलों के इलाज की व्यवस्था की समीक्षा की।

 

 

कोलायत मेला दर्शन से लौट रहा था परिवार

फलोदी थाना प्रभारी अमानाराम के अनुसार, मृतक परिवार कोलायत मेला दर्शन के लिए गया हुआ था। लौटते समय यह दुर्घटना हो गई। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने कहा है कि हादसे में लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  जम्मू कश्मीर पुलिस ने आतंकियों की सूचना देने पर रखा 20 लाख का इनाम

 

 

 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जताया दुख

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस हादसे पर गहरा दुख जताते हुए कहा,

> “फलोदी के मतोड़ा क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित किया जाए। प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति दें तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।”

 

 

 

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी जताया शोक

यह भी पढ़ें 👉  5 लाख की सुपारी, 4 हत्यारे, और एक HR मैनेजर पत्नी - कैसे खत्म हुआ राजा रघुवंशी का जीवन?

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा,

> “फलोदी के मतोड़ा में सड़क हादसे में बड़ी जनहानि की खबर अत्यंत पीड़ादायक है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगतों को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।”

 

 

 

प्रशासन अलर्ट, राहत कार्य जारी

सूत्रों के अनुसार, जिला प्रशासन ने तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जोधपुर पुलिस और प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।