उत्तराखण्डकुमाऊं,

उत्तराखंड- नैनीताल में दर्दनाक सड़क हादसा, 200 मीटर गहरी खाई में गिरा पिकअप, चालक समेत आठ लोगों की हुई मौत

नैनीताल जिले के पास बेतालघाट क्षेत्र के मल्ला गांव ऊंचाकोट मोटर मार्ग पर सोमवार देर रात करीब 10:30 बजे एक पिकअप 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में चालक समेत आठ लोगों की मौत हो गई। वाहन में सवार दो नेपाली मजदूर भी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको हायर सेंटर रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- मौसम विभाग ने प्रदेश के चार जिलों में आज भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया, जानें 19 जुलाई तक मौसम का हाल।

थानाध्यक्ष अनीस अहमद ने बताया कि सोमवार देर रात पिकअप के खाई में गिरने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान शुरू किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि वाहन में चालक राजेंद्र कुमार उम्र 42 वर्ष पुत्र हरिराम निवासी ओडाबासकोट के अलावा नौ नेपाली मजदूर सवार थे।

यह भी पढ़ें 👉  Uniform Civil Code: समिति ने सीएम धामी को सौंपा यूसीसी नियमावली का ड्राफ्ट

सभी क्षेत्र में पेयजल लाइन बिछाने का काम खत्म करने के बाद वापस लौट रहे थे तभी यह हादसा हो गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले नेपाली मजदूरों के नाम और उनके घर का पता अभी नहीं चला है। घायलों के होश में आने के बाद ही कुछ जानकारी हासिल हो सकेगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ पत्नी ने खाया जहर, तो पति ने सदमे में आकर कर ली आत्महत्या

ये हुए घायल-

दशरथ बहादुर उम्र 34 वर्ष
नौरथी देवी उम्र 36 वर्ष