उत्तराखण्डकुमाऊं,

लालकुआँ- ग्राम पंचायत के प्रशासकों व गोला संघर्ष समिति के लोगों ने मानकों के अनदेखी कर रहे क्रशरों की जांच की मांग की

  • ग्राम पंचायत के प्रशासकों व गोला संघर्ष समिति के लोगों ने मानकों के अनदेखी कर रहे क्रशरों की जांच की मांग की

लालकुआँ न्यूज़– ग्राम पंचायत किशनपुर सकुलिया के प्रशासक विपिन जोशी, ग्राम पंचायत जयपुर खीमा की प्रशासक सीमा पाठक ने गौला खनन मजदूर उत्थान समीति के लोंगो की उपस्थिति में स्टोन क्रशरों विनोद स्टोन क्रशर, देवभूमि स्टोन क्रशर, बालाजी स्टोन क्रशर व हिमाद्री स्टोन क्रशर पर मानकों की अनदेखी कर उनकी जांच करने की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- राज्य में इतने शिक्षक मिले शारीरिक और मानसिक रूप से बीमार, अब होगी अनिवार्य सेवानिवृत्ति

 

उन्होंने आरोप लगाया कि स्टोन क्रशर में पूरी रात कार्य चालू रखते हैं, मानकों के अनुसार सूर्यास्त के बाद क्रसरों को बंद करने व लोडिंग न करने, सड़कों में पानी का छिड़काव व सफाई न करने एवं ओवरलोड माल बेचने का खुला आरोप लगाते हुए उप जिलाधिकारी हल्द्वानी को ज्ञापन भेज कर कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  UKSSSC- युवा हो जाएं तैयार...सहायक कृषि अधिकारी समेत समूह-ग के 241 पदों पर निकली भर्ती, पढ़ें पूरा शेड्यूल

 

 

मोटाहल्दू में चल रहे आंदोलन स्थल पर ही उप् राजस्व निरीक्षक लक्ष्मी नारायण यादव को ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की मांग की है, ज्ञापन देने वालों में भारी संख्या में खनन व्यवसाई शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ कार को साइड नही दी तो कार में सवार सिख युवकों ने बस चालक पर तलवार से किया हमला, तीन गिरफ्तार