उत्तराखण्डकुमाऊं,

लालकुआँ- ग्राम पंचायत के प्रशासकों व गोला संघर्ष समिति के लोगों ने मानकों के अनदेखी कर रहे क्रशरों की जांच की मांग की

  • ग्राम पंचायत के प्रशासकों व गोला संघर्ष समिति के लोगों ने मानकों के अनदेखी कर रहे क्रशरों की जांच की मांग की

लालकुआँ न्यूज़– ग्राम पंचायत किशनपुर सकुलिया के प्रशासक विपिन जोशी, ग्राम पंचायत जयपुर खीमा की प्रशासक सीमा पाठक ने गौला खनन मजदूर उत्थान समीति के लोंगो की उपस्थिति में स्टोन क्रशरों विनोद स्टोन क्रशर, देवभूमि स्टोन क्रशर, बालाजी स्टोन क्रशर व हिमाद्री स्टोन क्रशर पर मानकों की अनदेखी कर उनकी जांच करने की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  लोकसभा चुनाव 2024- आयोग का चाबुक, 72 घंटे में पकड़ी 60 लाख की अवैध शराब और नकदी, हरिद्वार में सबसे ज्‍यादा बरामद, उत्तराखंड में प्रवर्तन एजेंसियों की कार्यवाही

 

उन्होंने आरोप लगाया कि स्टोन क्रशर में पूरी रात कार्य चालू रखते हैं, मानकों के अनुसार सूर्यास्त के बाद क्रसरों को बंद करने व लोडिंग न करने, सड़कों में पानी का छिड़काव व सफाई न करने एवं ओवरलोड माल बेचने का खुला आरोप लगाते हुए उप जिलाधिकारी हल्द्वानी को ज्ञापन भेज कर कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  गौधाम हल्दूचौड़ में 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक श्री रामकथा अमृत महोत्सव का भव्य आयोजन

 

 

मोटाहल्दू में चल रहे आंदोलन स्थल पर ही उप् राजस्व निरीक्षक लक्ष्मी नारायण यादव को ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की मांग की है, ज्ञापन देने वालों में भारी संख्या में खनन व्यवसाई शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  जीजीआईसी दौलिया में हर्षोल्लास से बनाया गया 78वॉ स्वतंत्रता दिवस