दिल्ली ब्लास्ट कनेक्शन के बाद नैनीताल सीमा सील जैसी सुरक्षा: पुलिस हाई अलर्ट पर, 5 पॉइंट पर फोर्स तैनात
खुफिया इनपुट के बाद नैनीताल जिले में बढ़ाई गई चौकसी, पहले चरण में 6 बैरियरों पर कड़ा चेकिंग अभियान शुरू

हल्द्वानी न्यूज़- दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट के तार उत्तराखंड से जुड़ने के बाद अब नैनीताल जिले की सीमाओं पर सुरक्षा और सख्त कर दी गई है। खुफिया विभाग से मिले इनपुट के बाद देहरादून, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर के बाद अब नैनीताल की पुलिस भी पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गई है। जिले की सीमाओं में प्रवेश करने वालों की गहन तलाशी के लिए पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।
पुलिस मुख्यालय से आदेश मिलने के बाद नैनीताल पुलिस ने सीमावर्ती इलाकों में अतिरिक्त चेकिंग प्वाइंट स्थापित कर दिए हैं। पहले चरण में टांडा जंगल (रुद्रपुर सीमा), चोरगलिया (सितारगंज सीमा), आम्रपाली कॉलेज के पास (किच्छा मार्ग), हल्दू एवं गड़प्पू बैरियर (काशीपुर–बाजपुर रूट) सहित कुल पांच प्राथमिक पॉइंटों पर पुलिस की भारी तैनाती की गई है।
इन स्थानों पर दो दारोगा, एसओ/एसएचओ समेत करीब 12 सिपाहियों को ड्यूटी पर लगाया गया है, वहीं छह बैरियरों पर हाई-टेक सुरक्षा उपकरणों के साथ चेकिंग की जा रही है। वाहनों की सघन जांच, यात्रियों की पूछताछ और पहचान पत्रों का सत्यापन लगातार जारी है।
जांच एजेंसियों को ब्लास्ट साज़िशकर्ताओं के उत्तराखंड कनेक्शन का संकेत मिलने के बाद एसटीएफ रुड़की, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में गुप्त जांच कर रही है। खुफिया इनपुट में यह भी सामने आया है कि आरोपित दिल्ली ब्लास्ट से पहले देहरादून–हरिद्वार के बीच कम से कम तीन बार यात्रा कर चुके थे, और उत्तराखंड को कथित तौर पर “सेफ मीटिंग पॉइंट” कहा गया था।
सूत्रों के अनुसार, जांच एजेंसियों की नजर विशेष समुदाय से जुड़े कुछ चिकित्सकों और प्लेसमेंट एजेंसी संचालकों पर भी है। हालांकि पुलिस अधिकारी इस मामले पर आधिकारिक बयान देने से बच रहे हैं, लेकिन बताया जा रहा है कि आवश्यकता पड़ने पर जिले के कुल 13 चेक पॉइंटों पर सुरक्षा व्यवस्था लागू कर दी जाएगी।
पुलिस का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था आम नागरिकों की सुविधा व सुरक्षा के लिए है, और किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की गई है।
हमें पुलिस मुख्यालय से आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए अंतरजनपदीय सीमाओं पर चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश मिले हैं। इसको लेकर हमने तैयारी कर ली है। जिले की सीमा के साथ ही शहर के 13 प्वाइंटों में चेकिंग की जाएगी। जिसमें पुलिस बल मौजूद रहेगा। – मनोज कत्याल, एसपी सिटी







