उत्तराखण्डकुमाऊं,

भारी बारिश के ऑरेंज अलर्ट के चलते नैनीताल जिले में 3 सितम्बर को सभी स्कूल-कॉलेज बंद, प्रशासन ने जारी किए आदेश

भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा 02 सितम्बर 2025 को दोपहर 2 बजे जारी पूर्वानुमान के अनुसार नैनीताल जिले में 03 सितम्बर (बुधवार) को भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इस परिप्रेक्ष्य में मौसम विभाग ने जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

 

 

जारी अलर्ट के अनुसार पर्वतीय एवं मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं तेज बारिश के साथ गर्जन, आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा के अति तीव्र से अत्यंत तीव्र दौर होने की संभावना है। ऐसे में नदियों-नालों और गधेरों में जलस्तर बढ़ने तथा संवेदनशील स्थानों पर भूस्खलन जैसी घटनाएं होने का खतरा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ दो कारों की आपस में हुई भिड़ंत, छह लोग घायल।

छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए जिलाधिकारी नैनीताल ने आदेश पारित करते हुए 03 सितम्बर को जिले के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक) तथा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है।

यह भी पढ़ें 👉  जरूरी खबर: श्रमिकों के आधार कार्ड को बैंक खातों से जोड़ने के लिए दिसंबर तक का समय, प्रदेश में अभी तक 86% खाते ही जुड़े पाए है

 

 

हालांकि, यह आदेश उन आवासीय विद्यालयों और संस्थानों पर लागू नहीं होगा, जहाँ शिक्षण एवं आवासीय सुविधा एक ही परिसर में उपलब्ध है। वहीं, शिक्षकों और कार्यालय स्टाफ को आवश्यकता पड़ने पर प्रधानाचार्य अपने स्तर से बुला सकेंगे, लेकिन दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाले कर्मचारियों को अनावश्यक विद्यालय न बुलाने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- सीएम पुष्कर सिंह धामी की बड़ी घोषणा, दोगुना होगा पत्रकार कल्याण कोष का फंड, जानिए अब कितना होगा

 

 

मुख्य शिक्षाधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को आदेश दिया गया है कि सभी संस्थानों में इस निर्देश का पालन सुनिश्चित करें। आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधितों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।